Get App

Market next week : 50 से अधिक स्मॉलकैप शेयरों में 54% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market this week : घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 28वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 18,804.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2102 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 1:02 PM
Market next week : 50 से अधिक स्मॉलकैप शेयरों में 54% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market trend : कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि शॉर्ट टर्म मार्केट आउटलुक अच्छा बना हुआ है। उनका मानना ​​है कि 25,700–25,650/83900-83700 का जोन ट्रेडरों के लिए एक अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा

Market This Week : FIIs की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली,अब तक के मिलेजुले नतीजों और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के कारण हो रही उठापटक के बीच ब्रॉडर इंडेक्स उच्च स्तर पर बंद हुए और लगातार दूसरे सप्ताह भी इनका बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। बीते हफ्ते बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुए। वीकली बेसिस पर बीएसई सेंसेक्स 273.17 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 83,938.71 पर और निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 25,722.10 पर बंद हुआ।

घरेलू संस्थागत निवेशकों (FII) ने 28वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 18,804.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2102 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि,मंथली बेसिस पर FIIs की बिकवाली कम हुई और उन्होंने 2,346.89 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जबकि DIIs ने 52,794.02 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

सेक्टोरल फ्रेट पर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.7%, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3%, निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.5% और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 1.8% बढ़ा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी हेल्थकेयर, ऑटो और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1-1% की गिरावट दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें