Market This Week : FIIs की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली,अब तक के मिलेजुले नतीजों और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के कारण हो रही उठापटक के बीच ब्रॉडर इंडेक्स उच्च स्तर पर बंद हुए और लगातार दूसरे सप्ताह भी इनका बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। बीते हफ्ते बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुए। वीकली बेसिस पर बीएसई सेंसेक्स 273.17 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 83,938.71 पर और निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 25,722.10 पर बंद हुआ।
