Credit Cards

Paytm Share Price: आरबीआई के बैन हटाते ही 6% उछला शेयर, बना नया 52-वीक हाई, अब ₹1,400 तक जा सकता है भाव?

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 13 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछलकर 1,187 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। पेटीएम के शेयरों में यह उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली एक मंजूरी के बाद आई है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
Paytm Share Price: कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में लगभग 19 प्रतिशत की तेजी आई है

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 13 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछलकर 1,187 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। पेटीएम के शेयरों में यह उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली एक मंजूरी के बाद आई है। RBI ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी 'पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL)' को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

RBI ने अपने लेटर में बताया कि PPSL पर नवंबर 2022 में नए मर्चेंट को जोड़ने पर जो रोक लगाई गई थी, उसे अब हटा लिया गया था। हालांकि कंपनी को अब एक सिस्टम ऑडिट, जिसमें साइबर सुरक्षा ऑडिट भी शामिल होगा, कराना होगा और उसकी रिपोर्ट छह महीने के भीतर आरबीआई को सौंपनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह अस्थायी मंजूरी अपने आप रद्द हो जाएगी और अंतिम मंजूरी पर विचार नहीं किया जाएगा।

पेटीएम के मैनेजमेंट ने पहले ही साफ किया था कि 2022 में लगे इस प्रतिबंध का उसके मौजूदा बिजनेस पर बड़ा असर नहीं डालेगा, क्योंकि यह सिर्फ नए ऑनलाइन मर्चेंट्स को ऑनबोर्ड करने पर लागू था।


ब्रोकरेज हाउसों का नजरिया

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने पेटीएम के शेयर पर अपनी "खरीदें" (Buy) की रेटिंग बनाए रखते हुए 1,215 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सिटी का कहना है कि करीब तीन साल बाद यह लाइसेंस मिलना एक पॉजिटिव खबर है और यह कंपनी से जुड़ा एक बड़ा रेगुलेटरी अड़चन दूर करता है।

बर्नस्टीन ने भी इसे "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस 1,100 रुपये रखा है, जो इसके मौजूदा भाव से नीचे है। बर्नस्टीन का मानना है कि इस खबर का तत्काल वित्तीय असर सीमित रहेगा, लेकिन लंबे समय में यह पेमेंट मार्जिन को बेहतर करेगा। कंपनी अब छोटे मर्चेंट्स को ऑनबोर्ड कर सकेगी, जिनसे आमतौर पर बड़े कॉर्पोरेट क्लाइंट्स की तुलना में ज्यादा मार्जिन मिलता है।

पेटीएम के शेयर को कवर करने वाले कुल 19 एनालिस्ट्स में से 10 ने पेटीएम को "Buy" की रेटिंग दी है। वहीं 5 एनालिस्ट्स ने इसे "होल्ड" करने, और 4 ने "Sell" की रेटिंग दी है। दौलत कैपिटल ने पेटीएम के लिए सबसे ऊंचा 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

शेयर का प्रदर्शन

सुबह 10.30 बजे के करीब, पेटीएम के शेयर 3.52% की तेजी के साथ 1,159.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में लगभग 19 प्रतिशत और पिछले 6 महीने में लगभग 54 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इसके अब भी अपने 2,150 रुपये के IPO प्राइस से काफी नीचे है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार से भाग रहे निवेशक? ग्रो, जीरोधा, एंजल वन और अपस्टॉक्स ने जुलाई में कुल 6 लाख यूजर्स खोए

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।