शेयर बाजार से भाग रहे निवेशक? ग्रो, जीरोधा, एंजल वन और अपस्टॉक्स ने जुलाई में कुल 6 लाख यूजर्स खोए

डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों के यूजर्स की संख्या में जुलाई महीने में भी गिरावट जारी रही। देश की चार सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्मों- ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) ने जुलाई में मिलकर करीब 6 लाख एक्टिव निवेशक खो दिए

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
साल 2025 के पहले छह महीनों में ही इन कंपनियों के करीब 20 लाख एक्टिव निवेशक कम हो चुके हैं

डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों के यूजर्स की संख्या में जुलाई महीने में भी गिरावट जारी रही। देश की चार सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्मों- ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) ने जुलाई में मिलकर करीब 6 लाख एक्टिव निवेशक खो दिए। साल 2025 के पहले छह महीनों में ही इन कंपनियों के करीब 20 लाख एक्टिव निवेशक कम हो चुके हैं।

केवल इन चार दिग्गज कंपनियों के ही नहीं, बल्कि मिराए एसेट कैपिटल, फोनपे वेल्थ, शेयरखान, कोटक सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल जैसी दूसरी प्रमुख ब्रोकिंग कंपनियों के क्लाइंट बेस में भी जुलाई में गिरावट देखी गई।

F&O ट्रेडिंग में गिरावट से बढ़ी मुश्किल

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस लगातार गिरावट की बड़ी वजह फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग में कमी है। SEBI ने पिछले साल F&O ट्रेडिंग को लेकर कई कड़े नियम लागू किए। इनमें मार्जिन आवश्यकताओं में सख्ती, वीकली एक्सपायरी संख्या में कटौती, कॉन्ट्रैक्ट्स के साइज में बढ़ोतरी और टैक्स में इजाफे जैसे कदम शामिल हैं। इन उपायों ने डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग को रिटेल निवेशकों के लिए कम आकर्षक बना दिया है।


कुछ एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि निवेशकों का रुझान अब म्यूचुअल फंड्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) जैसे पेशेवर रूप से मैनेज होने वाले इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ रहा है।

कुछ कंपनियों ने दिखाई ग्रोथ

जहां बड़ी कंपनियां निवेशक खो रही हैं, वहीं कुछ ब्रोकरेज इस ट्रेंड के विपरीत जा रहे हैं। SBI सिक्योरिटीज ने जुलाई में करीब 33,800 नए एक्टिव क्लाइंट जोड़े, जबकि पेटीएम मनी ने लगभग 22,100 और ICICI सिक्योरिटीज ने करीब 10,800 नए ग्राहक जोड़े। इनके अलावा आरित्य ब्रोकिंग, चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग, मनीवाइज फिनवेस्ट और जैनम ब्रोकिंग ने भी नए निवेशकों को जोड़ा।

अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो साल के बाकी महीनों में ब्रोकिंग सेक्टर में टॉप-4 खिलाड़ियों की पकड़ और कमजोर हो सकती है, जबकि कुछ मिड-साइज और बैंक-बेस्ड ब्रोकरेज इसका फायदा उठा सकते हैं।

discount 12 jun

यह भी पढ़ें- Stock Markets: म्यूचुअल फंड भी निवेश में बरत रहे सावधानी, जानिए जुलाई में उनके पास कितना कैश था

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 13, 2025 9:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।