Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) अब नए यूपीआई यूजर्स जोड़ सकेगी। कंपनी ने 22 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने से मंजूरी मिल गई है। हालांकि एनपीसीआई का कहना है कि यह इस पर निर्भर करेगा कि एनपीसीआई के दिशा-निर्देशों और रिस्क मैनजमेंट, ऐप और क्यूआर के लिए ब्रांड गाइडलाइंस, मल्टी-बैंक गाइडलाइंस, TPAP (थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर्स) मार्केट शेयर और कस्टमर डेटा के सर्कुलर का पेटीएम कैसे पालन करती है।
RBI ने Paytm Payments Bank पर लगाया था रोक
इस साल की शुरुआत में जनवरी महीने के आखिरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने पर रोक लगा दिया था। पेटीएम की यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक से चलती थी लेकिन केंद्रीय बैंक आरबीआई की कार्रवाई से इसे थर्ड पार्टी ऐप मॉडल पर चलना पड़ा। इसे एक्सिस बैंक, यस बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक को अपने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंकों के रूप में जोड़ना पड़ा ताकि वे TPAP सर्विस में उसके भागीदार बन सकें। पीएसपी बैंक यूपीआई ऐप्स को बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ते हैं जोकि पेटीएम के लिए अब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक था।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को जो मुनाफा हुआ है, उसकी वजह जोमैटो को टिकटिंग बिजनेस की बिक्री है यानी कि इस वन टाइम गेन के चलते ही कंपनी शानदार मुनाफे में दिख रही है।