Paytm Q2 Result: ₹290 करोड़ के घाटे से ₹930 करोड़ के मुनाफे में पेटीएम, सेहत में सुधार का Zomato से है कनेक्शन

Paytm Q2 Result: सितंबर तिमाही में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई। हालांकि इस तगड़े रिकवरी का कनेक्शन जोमैटो (Zomato) से है। हालांकि इस तगड़े मुनाफे के बावजूद पेटीएम के शेयरों को करारा झटका लगा और यह 5 फीसदी से अधिक टूट गया। जानिए ऐसा क्यों?

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Paytm Q2 Result: सितंबर तिमाही में पेटीएम को 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Paytm Q2 Result: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को जो मुनाफा हुआ है, उसकी वजह जोमैटो (Zomato) को टिकटिंग बिजनेस की बिक्री है यानी कि इस वन टाइम गेन के चलते ही कंपनी शानदार मुनाफे में दिख रही है। इसके चलते शेयरों को सपोर्ट नहीं मिला और यह 7.74 फीसदी टूटकर 669.65 रुपये के भाव पर आ गया। इसके बाद थोड़ा रिकवर होकर BSE पर यह 5.31 फीसदी की गिरावट के साथ 687.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Paytm Q2 Result: खास बातें

सितंबर तिमाही में कंपनी को 930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बार जो मुनाफा दिख रहा, वह जोमैटो को टिकटिंग बिजनेस की बिक्री के चलते और अगर इस सौदे से हुए मुनाफे को निकाल दिया जाए तो कंपनी 495 करोड़ रुपये के घाटे में है यानी कि इसका घाटा 70 फीसदी बढ़ा हुआ दिखेगा। जून तिमाही में इसे 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 34 फीसदी घटकर 1,659 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें हल्की तेजी दिखी क्योंकि जून तिमाही में इसे 1501 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।


Zomato से क्या है कनेक्शन?

21 अगस्त 2024 को पेटीएम ने जोमैटो के साथ अपने मूवी टिकटिंग बिजनेसऔर कंपनी के तहत चल रहे इवेंट बिजनेस के साथ-साथ अपनी दो सब्सिडियरीज की बिक्री के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया। यह एग्रीमेंट 2,048 करोड़ रुपये का था। इस लेन-देन के चलते कंपनी को 1,345.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जिसे वित्तीय रिपोर्ट में "विशेष आइटम" के रूप में दिखाया गया है। इसके चलते पेटीएम की वित्तीय स्थिति मुनाफे में दिख रही है।

Adani Group News: Ambuja Cements का बड़ा प्लान, खरीदेगी Orient Cement की 46% हिस्सेदारी, फिर करेगी यह काम

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 22, 2024 11:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।