Adani Group News: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) की 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसकी इक्विटी वैल्यू 8,100 करोड़ रुपये है। अंबुजा सीमेंट्स यह खरीदारी ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटर्स के साथ-साथ कुछ खास पब्लिक शेयरहोल्डर्स के जरिए करेगी और प्रति शेयर 395.4 रुपये के भाव पर। यह अधिग्रहण दो चरणों में होगा। एक चरण में अंबुजा सीमेंट्स ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटर्स से 37.9 फीसदी खरीदेगी और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 8.9 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज में एक फाइलिंग में दी। इसके बाद अंबुजा सीमेंट्स की योजना प्रति शेयर 395.4 रुपये के भाव पर ओरिएंट सीमेंट की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर लाने की है।
Orient Cement की खरीदारी से Ambuja Cements की इतनी बढ़ेगी क्षमता
ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स की क्षमता बढ़कर सालाना 1.66 करोड़ टन हो जाएगी। इस आंकड़े में अंबुजा की मौजूदा क्षमता 85 लाख टन सालाना की क्षमता भी शामिल है। ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स वित्त वर्ष 2025 तक 10 करोड़ टन सालाना सीमेंट कैपेसिटी के लक्ष्य के और करीब पहुंच जाएगा। इसका लॉन्ग टर्म का लक्ष्य वित्त वर्ष 2028 तक सालाना 14 करोड़ टन की सीमेंट कैपेसिटी हासिल करने की है। अंबुजा सीमेंट की उत्तर भारत में 60 लाख टन सालाना क्षमता भी बढ़ेगी क्योंकि ओरिएंट सीमेंट का राजस्थान में लाइमस्टोन रिजर्न है।
ओरिएंट सीमेंट की खरीदारी के लिए अंबुजा सीमेंट फंड का इंतजाम पूरी तरह आंतरिक तौर पर करेगी और इसके डेट-फ्री स्टेटस से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ऑपरेशनल प्लांट समेत ओरिएंट सीमेंट के स्ट्रैटेजिक एसेट्स अंबुजा सीमेंट्स के मौजूदा नेटवर्क को पूरा करेगी। इसकी लॉजिस्टिक लागत को कम करेगी और देश भर में इसका मार्केट 2 फीसदी बढ़ेगा।