India Cements की खरीदारी में UltraTech को नहीं होगी कोई दिक्कत! CCI ने पूछे हैं ये सवाल

UltraTech News: इंडिया सीमेंट्स की मेजॉरिटी हिस्सेदारी को दिग्गज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट खरीद रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट के सीएफओ अतुल डागा ने सोमवार को निवेशकों को पोस्ट-अर्निंग्स कॉल में कहा कि इस खरीदारी में कंपनी को कोई बड़ी चुनौती नहीं दिख रही है। कंपनी ने जुलाई 2024 में इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण का ऐलान किया था

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 8:03 AM
Story continues below Advertisement
अधिग्रहणों को छोड़कर अल्ट्राटेक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 की दूसरी तिमाही तक लगभग 18.0 करोड़ टन सालाना क्षमता हासिल करने का है।

UltraTech News: इंडिया सीमेंट्स की मेजॉरिटी हिस्सेदारी को दिग्गज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट खरीद रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट के सीएफओ अतुल डागा ने सोमवार को निवेशकों को पोस्ट-अर्निंग्स कॉल में कहा कि इस खरीदारी में कंपनी को कोई बड़ी चुनौती नहीं दिख रही है। कंपनी ने जुलाई 2024 में इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण का ऐलान किया था। अल्ट्राटेक दक्षिणी बाजारों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अदाणी सीमेंट के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के साथ टक्कर ले रही है। कंपनी को अधिग्रहण के लिए कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से सवालों का एक सेट मिला है जोकि आम बात है। इसमें दोनों कंपनियों की क्षमता और दोनों के मिलने पर टोटल कैपेसिटी से कुछ मार्केट में मोनोपॉली की स्थिति बन जाएगी या नहीं, इसे लेकर सवाल पूछे गए हैं। अतुल का कहना है कि इस वित्त वर्ष में सीसीआई की मंजूरी मिल सकती है।

दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप कंपनी ने केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट एसेट्स का भी ऐलान किया था। इसे सभी मंजूरी मिलने का प्रोसेस आखिरी स्टेज में है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में सुनवाई पेंडिंग है। एक बार यह अधिग्रहण हो जाता है तो अल्ट्राटेक केसोराम की सीमेंट फैसिलिटीज पर 400-500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

सितंबर तिमाही में क्यों कमजोर रही सीमेंट सेक्टर की ग्रोथ?


चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर सीमेंट इंडस्ट्री के लिए नीरस रही। सालाना आधार पर अल्ट्राटेक का वॉल्यूम ग्रोथ महज 3 फीसदी रहा। अतुल डागा ने निवेशकों से कहा कि मानसूनी बारिश के चलते सितंबर तिमाही उम्मीद के मुताबिक ही रही। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे कंपनी की क्षमता विस्तार योजना पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि सीमेंट लॉन्ग टर्म का गेम है।

UltraTech बढ़ा रही अपनी क्षमता

अधिग्रहणों को छोड़कर अल्ट्राटेक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 की दूसरी तिमाही तक लगभग 18.0 करोड़ टन सालाना क्षमता हासिल करने का है। हालांकि जब उनसे विलय और अधिग्रहण पाइपलाइन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि वॉल्यूम ग्रोथ के हिसाब से वित्त वर्ष 2025 सीमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहतर होगी। कंपनी के सीएफओ का कहना है कि रोड कॉन्ट्रैक्ट मिल रहे हैं, भले ही धीमी गति से हो, लेकिन कंपनी का मानना है कि इंफ्रा सेगमेंट और गांवों में तेजी से वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

Business Idea: फेस्टिव सीजन में नमकीन के बिजनेस से करें लाखों में कमाई

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 22, 2024 8:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।