Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर आज 9 नवंबर को 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 643.45 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस साल यह 52 फीसदी से अधिक टूट चुका है तो ऐसे में निवेशकों को इंतजार है कि इसमें आखिर तेजी का रूझान कब तक लौटेगा?
बाजार के जानकारों की मानें तो निवेशकों का यह इंतजार खत्म होने वाला है और पेटीएम में निवेश का यह शानदार मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा भाव पर निवेश कर अपने पैसे को डबल कर सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 1285 रुपये का भाव फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब दोगुने लेवल पर है।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
वन 97 कम्यूनिकेशंस का रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल धीरे-धीरे सुधर रहा है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी को 570 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड लॉस हुआ जबकि पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में यह आंकड़ा 650 करोड़ रुपये था।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इसकी प्रोसेसिंग चार्जेज कम लेवल पर बनी हुई है और नेट पेमेंट मार्जिन सुधर रहा है। लेंडिंग बिजनेस में तेज उछाल है और मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स (MTUs) में भी ग्रोथ है. इसके अलावा ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में भी सुधार दिख रहा है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग को 1285 रुपये के टारगेट प्राइस पर कायम रखा है।
आईपीओ प्राइस से 70% नीचे है शेयर
पेटीएम के शेयर पिछले साल घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह 2150 रुपये के भाव पर जारी हुआ था लेकिन कभी भी यह इस लेवल के पास नहीं पहुंच सका है। पिछले साल यह 18 नवंबर को लिस्ट हुआ था और 1,961.05 रुपये (Paytm Share Price) पर रिकॉर्ड हाई छुआ था। उसके बाद से यह दबाव में दिखा और अब तक इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 फीसदी टूट चुका है। इस साल 12 मई 2022 को यह 511 रुपये के निचले स्तर पर फिसल गया था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।