Credit Cards

Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर 5% लुढ़का, इस साल 45% तक टूट चुका भाव, आखिर क्या है कारण?

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर सोमवार 6 मई को कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और प्रेसिडेंट, भावेश गुप्ता के इस्तीफे की खबर के बाद आई है। पेटीएम ने बीते शनिवार शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके COO और प्रेसिडेंट, भावेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में उनका आखिरी दिन 31 मई 2024 को होगा

अपडेटेड May 06, 2024 पर 9:36 PM
Story continues below Advertisement
Paytm के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 45.55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर सोमवार 6 मई को कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और प्रेसिडेंट, भावेश गुप्ता के इस्तीफे की खबर के बाद आई है। पेटीएम ने बीते शनिवार शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके COO और प्रेसिडेंट, भावेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में उनका आखिरी दिन 31 मई 2024 को होगा। हालांकि, गुप्ता ने कहा कि वह एक सीईओ ऑफिस में सलाहकार के क्षमता के तौर कंपनी का आगे भी सपोर्ट करते रहेंगे। गुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे हैं और उन्हें कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ की संभावनाओं पर भरोसा है।

भावेश गुप्ता ने इसके साथ ही यह भी कहा कि कंपनी ने पेटीएम और फाइनेंशियल सर्विसेज के मामले में पिछले कुछ सालों में मजबूत लीडरशिप बनाई है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने मई 2023 में भावेश गुप्ता (Bhavesh Gupta) को प्रेसिडेंट और सीओओ नियुक्त किया था। इससे पहले गुप्ता, कंपनी में लेडिंग के सीईओ और पेमेंट्स के हेड थे। उन्होंने साल 2020 में पेटीएम को जॉइन किया था।

इस बीच, कंपनी ने राकेश सिंह को पेटीएम मनी (Paytm Money) का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO नियुक्त किया गया है। बयान में कहा गया कि राकेश सिंह को 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इससे पहले वह फिस्डम में स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस के सीईओ थे। वह ICICI सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी अहम पदों पर रह चुके हैं।


वहीं पेटीएम मनी के मौजूदा CEO वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का सीईओ नियुक्त किया है। बता दें कि पेटीएम मनी और PSPL, दोनों ही पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी कंपनियां है और ये पेटीएम यूजर्स को स्टॉक ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड्स में निवेश और दूसरे वेल्थ प्रोडक्ट्स से जुड़ी सेवाएं देती हैं।

भावेश गुप्ता का इस्तीफा ऐसे समय में, जब पेटीएम अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। अधिकतर एनालिस्ट्स का कहना है कि RBI की ओर से इसकी सहयोगी फर्म, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंधों का असर कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों पर देखने को मिलेगा।

इससे पहले एक बिजनेस अपडेट में पेटीएम ने बताया था कि लोन डिस्ट्रीब्यशून में तेजी से उसे मार्च तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिली। लोन डिस्ट्रीब्यूशन को अधिक मार्जिन वाला बिजनेस को माना जाता है। कंपनी के कुल रेवेन्यू का करीब 20 प्रतिशत और मार्जिन का 25 प्रतिशत हिस्सा कमीशन से आ रहा है।

एनएसई पर सुबह 11.30 बजे के करीब, पेटीएम के शेयर 4.88 फीसदी की गिरावट के साथ 351.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक पेटीएम के शेयरों में करीब 45.55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Titan का शेयर 7% तक लुढ़का; Q4 नतीजों से ब्रोकरेज निराश; रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।