Titan Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर में 6 मई को गिरावट है। मार्च 2024 तिमाही में मुनाफा और इनकम में बढ़ोतरी तो हुई लेकिन यह उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। लिहाजा कई ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसका असर शेयर में बिकवाली के रूप में दिखा। बीएसई पर सुबह टाइटन का शेयर लाल निशान में 3481.10 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव 3535.40 रुपये से 8 प्रतिशत तक गिरकर 3257.05 रुपये के लो तक आया।
कारोबार खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3281.65 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 3,181.90 रुपये और अपर प्राइस बैंड 3,888.90 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है। कंपनी का मार्केट कैप 2.91 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 2024 के आखिर तक टाइटन में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.90 प्रतिशत थी। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 47.02 प्रतिशत थी।
टाइटन के Q4 और FY24 नतीजे
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में टाइटन का शुद्ध मुनाफा स्टैंडअलोन बेसिस पर पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.1 प्रतिशत बढ़कर 786 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 734 करोड़ रुपये था। इस दौरान स्टैंडअलोन इनकम 17.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,280 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2023 तिमाही में 8,753 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में टाइटन की कुल इनकम स्टैंडअलोन बेसिस पर 20.1 प्रतिशत बढ़कर 43,684 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 36,361 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 6.3 प्रतिशत बढ़कर 3,543 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 3,333 करोड़ रुपये था।
मार्जिन में आगे भी रह सकती है कमी
मार्च तिमाही में Titan के मार्जिन में कमी, मुनाफे में कम ग्रोथ का प्रमुख कारण रही। आने वाले वक्त में ज्वैलरी सेगमेंट में मार्जिन कम ही रहने का अनुमान है क्योंकि सोने की बढ़ती कीमत के साथ कॉम्पिटीटिव इंटेंसिटी बढ़ रही है। सोने की उच्च कीमतों, चुनाव और शादियों की कम तारीखों की वजह से आने वाली तिमाही में डिमांड प्रभावित हो सकती है।
किस ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट प्राइस
इंटरनेशनल ब्रोकरेज जेफरीज ने टाइटन शेयर के लिए 'होल्ड' कॉल बरकरार रखी है और 3500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रेटिंग को डाउनग्रेड करके 'होल्ड' कर दिया है और टारगेट प्राइस 4106 रुपये से घटाकर 3867 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। एमके ग्लोबल ने टाइटन के शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 4150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि रेटिंग 'बाय' है। मोतीलाल ओसवाल और गोल्डमैन सैक्स की ओर से भी शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग है और टारगेट प्राइस क्रमश: 4100 और 3950 रुपये प्रति शेयर है। यूबीएस की ओर से 'न्यूट्रल' रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 3900 रुपये प्रति शेयर है।