बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 253.76 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 74,128.92 पर और निफ्टी करीब 7 अंक या 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 22,480 के आसपास दिख रहा है। लगभग 1068 शेयर बढ़े हैं। 2110 शेयर गिरे हैं और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। सेक्टोरल इंडेक्सों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी गिरा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस में 1.9 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में आइए डालते हैं सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल के कमाई वाले शेयरों पर एक नजर।
फोकस में कोटक बैंक (ग्रीन सिगनल) : कोटक बैंक के चौथी तिमाही में नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 23.65 फीसदी बढ़कर 448954 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में बैंक की डिपॉजिट 22 तिमाहियों में सबसे अच्छी रही है। लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 17.6 फीसदी बढ़कर 376075 करोड़ रुपए पर रही है। बैंक की लोन ग्रोथ 24 तिमाहियों में सबसे अच्छी रही है। GNPA तिमाही आधार पर 1.73 फीसदी से घटकर 1.39 फीसदी पर रही है। GNPA 9 साल में सबसे अच्छी स्थिति में रहा है।
NIM उम्मीद के मुताबिक तिमाही आधार पर 5.22 के मुकाबले 5.28 फीसदी पर रहा है। RoA अब तक के शिखर पर रहा है। यह तिमाही आधार पर 2.2 फीसदी से बढ़कर 2.97 फीसदी पर रहा है। वहीं, NII 3.6 फीसदी बढ़कर 6909 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि मुनाफा 22.4 फीसदी बढ़कर 4133 करोड़ रुपए पर रहा है।
CLSA की कोटक बैंक पर बुलिश राय है। उसने स्टॉक की रेटिंग बढ़ाकर BUY कर दी है और टारगेट 1920 रुपए कर दिया है। वहीं, CLSA का कहना है कि RBI का बैन खत्म होने के बाद ही स्टॉक की री-रेटिंग होगी। बैंक की लोन ग्रोथ ट्रैक पर है। फीस इनकम भी मजबूत है।
फोकस में M&M फाइनेंस (ग्रीन सिगनल) : M&M फाइनेंस पर जैफरीज की होल्ड की राय है। स्टॉक के लिए उसने 330 रुपए का टारगेट दिया है। चौथी तिमारी में कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी घटकर 620 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि इसके 740 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान लगाया गया था। 141 करोड़ रुपए का फ्रॉड प्रोविजन हटाएं तो कोर PBT अनुमान से 2 फीसदी कम है। NII बेहतर रही है। इसमें सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त हुई है। AUM में सालाना आधार पर 24 फीसदी की ग्रोथ हुई है। NIM में अनुमान से ज्यादा 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़त हुई है। GNPA में तिमाही आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट की गिरावट हुई है।
फोकस में टाइटन (न्यूट्रल) : टाइटन के नतीजे कमजोर रहे हैं लेकिन शॉर्ट ना करें। नतीजे अनुमान से कमजोर रहने के साथ ही मैनेजमेंट की कमेंट्री भी सुस्त रही है। शेयर शिखर से पहले ही 10 फीसदी गिर चुका है। बड़े गैप डाउन के बाद शेयर ना बेचें। EBITDA 1109 करोड़ (1250 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था)। मार्जिन 9.9 फीसदी (11.1 फीसदी पर रहने का अनुमान था) पर रहा है। वहीं, मुनाफा 850 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 786 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि ज्वैलरी मार्जिन सालाना आधार पर 11.6 फीसदी से घटकर 10.8 फीसदी पर रही है।
डीमार्ट पर फोकस (ग्रीन सिगनल) : डीमार्ट पर जेपी मॉर्गन की बुलिश राय है। उसने स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड करे ओवरवेट कर दी है। और टारगेट बढ़ाकर 5400 रुपए कर दिया है। रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा है। कारोबार में तेजी बरकरार है। मध्यम अवधि में 15 फीसदी से ज्यादा आय ग्रोथ मुमकिन है।
कम भाव पर माल बेचने की ताकत कंपनी को दूसरों के मुकाबले एडवांटेज देती है। कपड़ों के कारोबार में सुस्ती पीछे छूट गई है। FY25-26E के EPS में 3-6 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine): शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। मार्च 2020 की ट्रेंडलाइन पर अच्छा सपोर्ट है। 20 WMA पार हो गया है। 200 WMA भी करीब है। शुक्रवार को तीन गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। OI और IV साल के शिखर पर
हैं। वायदा में दूसरे दिन मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला है। स्टॉक में आगे तेजी आने की संभावना दिख रही है।
कमिंस (CUMMINS): चार्ट पर शेयर बेहद मजबूत स्थित में है। लगातार सात महीने से तेजी जारी है। 17 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार
हो गया है। भाव नए शिखर के जोन में हैं। शुक्रवार को करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। वायदा में दूसरे दिन लॉन्ग बनें। ये स्टॉक के लिए अच्छा संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।