Credit Cards

Paytm के शेयरों ने फिर तोड़ा निवेशकों का दिल, जानिए क्या है बिकवाली की वजह

चीन के अरबपति जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप की इनवेस्टमेंट इकाई Antfin (Netherlands) Holding BV ने पेटीएम के शेयरों में 3.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। यह डील 2039 करोड़ रुपए में हुई थी। Antfin ने 895.20 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव से 2.27 करोड़ शेयर ओपन मार्केट में बेचे थे

अपडेटेड Aug 28, 2023 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
दूसरी तरफ सोसयटे जेनराली और मॉर्गन स्टैनली ने Paytm में कुल 1.57 फीसदी हिस्सेदारी ली है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: पेटीएम की मालिकाना कंपनी One 97 Communications के शेयर आज 28 अगस्त को 3 फीसदी तक टूट गए। इससे पहले खबर आई थी कि चीन की एंट ग्रुप (Ant Group) विजय शेखर शर्मा की फिनटेक कंपनी में और हिस्सेदारी बेचने वाली है। दोपहर 1 बजे Paytm के शेयर 2.37 फीसदी नीचे 877.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

    Paytm के शेयर किसने खरीदा, किसने बेचा

    चीन के अरबपति जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप की इनवेस्टमेंट इकाई Antfin (Netherlands) Holding BV ने पेटीएम के शेयरों में 3.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। यह डील 2039 करोड़ रुपए में हुई थी। Antfin ने 895.20 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव से 2.27 करोड़ शेयर ओपन मार्केट में बेचे थे।


    वहीं दूसरी तरफ सोसयटे जेनराली और मॉर्गन स्टैनली ने Paytm में कुल 1.57 फीसदी हिस्सेदारी ली है। सोसायटे जेनराली ने पेटीएम में 59.87 लाख शेयर खरीदे हैं। जबकि मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर ने 39.96 लाख शेयर ओपन मार्केट से खरीदे थे। दोनों कंपनियों के लिए औसत शेयर प्राइस 895.20 रुपए रहा।

    पेटीएम में Antfin की कितनी थी हिस्सेदारी!

    जून 2023 तक पेटीएम में Antfin (Netherlands) Holding BV की 23.79 फीसदी हिस्सेदारी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में किसी विदेशी कंपनी ने Paytm में Antfin की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी मार्केट के बाहर से ली थी। Paytm में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि Antfin की हिस्सेदारी घटकर अब 13.5 फीसदी पर आ गई है।

    Paytm के शेयरों में क्या करें निवेशक?

    CITI ने अपने हालिया रिसर्च रिपोर्ट में Paytm के शेयरों Buy रेटिंग दी है। इसके साथ ही पेटीएम के शेयरों का टारगेट प्राइस 1160 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि नेट पेमेंट मार्जिन से कंपनी को जो फायदा हुआ है उसने काफी हद तक हायर फिक्स्ड कॉस्ट और लेंडिंग डिस्ट्रीब्यूशन रेट्स के लागत की भरपाई कर दी है।

    ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्सन ने Paytm की कवरेज शुरू करते हुए कहा है कि फिस्कल ईयर 2025 तक यह सबसे प्रॉफिटेबल इंडियन इंटरनेट कंपनी होगी। इसके साथ ही इसका टारगेट 1200 रुपए तय किया है।

    जेपी मॉर्गन ने Paytm के शेयरों का टारगेट प्राइस 950 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है, "हमारा मानना है कि Paytm पहली भारतीय B2C इंटरनेट स्टॉक है जो प्रॉफिट में आएगी।" इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने Paytm के शेयरों का टारगेट प्राइस 1020 रुपए तय किया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।