Paytm shares down: पेटीएम का शेयर 14 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 9 पर्सेंट तक लुढ़क गया। दरअसल, पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का संकट फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 14 फरवरी को 11 बजकर 39 मिनट पर कंपनी का शेयर 7.16 पर्सेंट की गिरावट के साथ पर 352.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी का शेयर अक्टूबर 2023 को 52 हफ्ते के हाई यानी 998.3 पर पहुंच गया था। इसके बाद से इस शेयर में 65.5 पर्सेंट तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है। ज्यादातर गिरावट रिजर्व बैंक द्वारा 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पाबंदियां लगाए जाने के बाद देखने को मिली है। पेटीएम के शेयरों की वैल्यू 31 जनवरी के बाद से आधे से भी ज्यादा कम हो गई है। इस दौरान कंपनी का शेयर 53 पर्सेंट तक लुढ़क चुका है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई को करीब दो हफ्ते होने वाले हैं। इस बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कंप्लायंस को मजबूत करने के लिए एक कमेटी भी बना दी है। हालांकि, रिजर्व बैंक इसे लेकर नरम पड़ने के मूड में नहीं है। बैंकिंग रेगुलेटर ने साफ किया है कि RBI ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर जो कार्रवाई की है उसकी समीक्षा का अभी कोई सवाल ही नहीं उठता है। ये कार्रवाई आनन-फानन में नहीं की गई, बल्कि महीनों चर्चा के बाद ये कदम उठाया गया है।
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स पर डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन करने पर 29 फरवरी से रोक लगाने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के केवाईसी में गड़बड़ियों की शिकायत पाए जाने पर यह फैसला लिया।