10-महीने की ऊंचाई पर पहुंचे Paytm के शेयर, अभी 22% की और आ सकती है तेजी, क्या आप खरीदेंगे

Paytm Share: पेटीएम के शेयरों के लिए यह पिछले 4 महीने का सबसे अच्छा हफ्ता रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 13.5 फीसदी की तेजी आई। विदेशी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज की ओर से रेटिंग बढ़ाए जाने के बाद पेटीएम के शेयर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए

अपडेटेड Jun 10, 2023 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
Paytm अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 439.6 रुपये से करीब 85 प्रतिशत चढ़ चुका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Shares: पेटीएम के शेयरों के लिए यह पिछले 4 महीने का सबसे अच्छा हफ्ता रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 13.5 फीसदी की तेजी आई। निवेशक पेटीएम के कारोबारी प्रदर्शन में सुधार के चलते इसके शेयर खरीद रहे हैं। शुक्रवार 9 जून को भी इसके शेयरों में 5.41% की तेजी आई। विदेशी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज की ओर से रेटिंग बढ़ाए जाने के बाद यह लगातार तीसरा दिन था, जब पेटीएम के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। BofA सिक्योरिटीज ने पेटीएम के शेयरों की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दी है।

    Paytm के शेयर शुक्रवार को 778 रुपये के भाव पर खुले और दिन के कारोबार के दौरान 822.00 रुपये के स्तर तक चले गए। कारोबार के अंत में बीएसई पर यह शेयर 5.41% की बढ़त के साथ 813.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

    पिछले पांच कारोबारी सत्रों में पेटीएम के शेयरों में 13.5 फीसदी की तेजी आई है। यह 22 अगस्त 2022 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस साल की शुरुआत से अबतक यह स्टॉक करीब 53 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पिछले छह महीनों में यह 54 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 439.6 रुपये से करीब 85 प्रतिशत चढ़ चुका है, जिसे उसने 24 नवंबर 2022 को छुआ था।


    BofA सिक्योरिटीज ने पेटीएम की रेटिंग बढ़ाने के पीछे इसके रेवेन्यू ग्रोथ की मजबूत रफ्तार का हवाला दिया।ब्रोकरेज का मानना है कि पेटीएम के पास कारोबारी से लाभ कमाने की महत्वपूर्ण क्षमताएं हैं और सीमित कॉम्पिटीशन के चलते यह काफी सही जगह पर बैठा है। इसके अलावा BoFA ने डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ने चलन और कंपनी के मजबूत कैश बैलेंस को भी स्टॉक की रेटिंग बढ़ाने के कारणों के रूप में गिनाया। BoFA ने पेटीएम के लिए अपना टारगेट प्राइस करीब 10 प्रतिशत बढ़ाकर 855 रुपये कर दिया।

    यह भी पढ़ें-Share Markets: लगातार दूसरे दिन गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को ₹75,000 करोड़ का हुआ घाटा

    पेटीएम के शेयर अपने बुल मोड में है। वॉल्यूम में बढ़ोतरी के साथ शेयरों में लगातार तीसरे दिन मजबूत मोमेंटम देखने को मिला है। जैसा कि पहले कहा गया था कि स्टॉक ने 743-745 के रुपये अपने रेजिस्टेंस स्तर को तोड़ दिया है, जो एक ब्रेकआउट का संकेत है और इसमें आने वाले दिनों में 840-850 रुपये के लक्ष्य के लिए गुंजाइश है।

    प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिसर्च, वाइस-प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने बताया, "यहां से, 770-765 के स्तर को सपोर्ट जोन के तौर पर बनाए रखा जा सकता है। RSI जैसे संकेतक अभी भी मजबूत ट्रेंड दिखा रहा है, जो स्टॉक में आने वाले दिनों में और तेजी की संभावना बताता है। वर्तमान स्तर पर लोग 770 रुपये का स्टॉप लॉस बना सकते हैं।"

    IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने बताया, "पेटीएम ने हाल में कंसॉलिडेशन जोन को पास किया है और यह अपने 10 महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि पेटीएम यहां से और ऊपर कारोबार करेगा। स्टॉक शॉर्ट-टर्म में 880 से 950 के स्तर तक जा सकता है।'"

    Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, प्रवेश गौर ने कहा, "ऊपर की तरफ, 840 रुपये एक तत्काल बाधा है। इसके ऊपर, हम स्टॉक के 900 रुपये की ओर बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं। नीचे की तरफ, 730 रुपये का एक मजबूत डिमांड जोन है।"

    डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    Vikrant singh

    Vikrant singh

    First Published: Jun 09, 2023 5:46 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।