Paytm Shares: पेटीएम के शेयरों के लिए यह पिछले 4 महीने का सबसे अच्छा हफ्ता रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 13.5 फीसदी की तेजी आई। निवेशक पेटीएम के कारोबारी प्रदर्शन में सुधार के चलते इसके शेयर खरीद रहे हैं। शुक्रवार 9 जून को भी इसके शेयरों में 5.41% की तेजी आई। विदेशी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज की ओर से रेटिंग बढ़ाए जाने के बाद यह लगातार तीसरा दिन था, जब पेटीएम के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। BofA सिक्योरिटीज ने पेटीएम के शेयरों की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दी है।