Get App

10-महीने की ऊंचाई पर पहुंचे Paytm के शेयर, अभी 22% की और आ सकती है तेजी, क्या आप खरीदेंगे

Paytm Share: पेटीएम के शेयरों के लिए यह पिछले 4 महीने का सबसे अच्छा हफ्ता रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 13.5 फीसदी की तेजी आई। विदेशी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज की ओर से रेटिंग बढ़ाए जाने के बाद पेटीएम के शेयर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 1:07 PM
10-महीने की ऊंचाई पर पहुंचे Paytm के शेयर, अभी 22% की और आ सकती है तेजी, क्या आप खरीदेंगे
Paytm अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 439.6 रुपये से करीब 85 प्रतिशत चढ़ चुका है

Paytm Shares: पेटीएम के शेयरों के लिए यह पिछले 4 महीने का सबसे अच्छा हफ्ता रहा है। इस कारोबारी हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 13.5 फीसदी की तेजी आई। निवेशक पेटीएम के कारोबारी प्रदर्शन में सुधार के चलते इसके शेयर खरीद रहे हैं। शुक्रवार 9 जून को भी इसके शेयरों में 5.41% की तेजी आई। विदेशी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज की ओर से रेटिंग बढ़ाए जाने के बाद यह लगातार तीसरा दिन था, जब पेटीएम के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। BofA सिक्योरिटीज ने पेटीएम के शेयरों की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दी है।

Paytm के शेयर शुक्रवार को 778 रुपये के भाव पर खुले और दिन के कारोबार के दौरान 822.00 रुपये के स्तर तक चले गए। कारोबार के अंत में बीएसई पर यह शेयर 5.41% की बढ़त के साथ 813.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में पेटीएम के शेयरों में 13.5 फीसदी की तेजी आई है। यह 22 अगस्त 2022 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस साल की शुरुआत से अबतक यह स्टॉक करीब 53 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पिछले छह महीनों में यह 54 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 439.6 रुपये से करीब 85 प्रतिशत चढ़ चुका है, जिसे उसने 24 नवंबर 2022 को छुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें