Paytm के शेयर 9% फिसले, पेटीएम के स्टॉक्स में ब्लॉक डील का असर

पेटीएम के शेयरों में लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) इस हफ्ते खत्म हो गया है। इससे पेटीएम के शेयरों में आईपीओ से पहले निवेश करने वाले इनवेस्टर्स अपने शेयर बेच सकते हैं

अपडेटेड Nov 17, 2022 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
SoftBank ने पेटीएम में कुल 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm के शेयरों में एक के बाद एक कई बड़ी ब्लॉक डील हुई है। इसका असर पेटीएम के शेयरों पर 17 नवंबर को देखने को मिला। मार्केट खुलते ही पेटीएम के शेयर दबाव में आ गए। सुबह 9:30 बजे पेटीएम के शेयर का प्राइस 8.60 फीसदी गिरकर 549.80 रुपये पर था।

    17 नवंबर सुबह में बाजार खुलने पर One97 Communications में 2.95 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई। यह पेटीएम की 4.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ब्लूमबर्ग ने यह खबर दी है। हालांकि, अभी इन शेयरों को खरीदने और बेचने वाले इनवेस्टर्स के बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन, माना जा रहा है कि सॉफ्टबैंक ने अपनी हिस्सेदारी पेटीएम में बेची होगी। वन97 कम्युनिकेशंस Paytm नाम से फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफर करती है।

    यह भी पढ़ें : Berger Paints की कुल 50.09% हिस्सेदारी का UK Paints India ने किया अधिग्रहण, जानें डिटेल


    ब्लॉक डील के बाद पेटीएम के शेयर 17 नवंबर की सुबह कमजोर खुले। फिर, 9.3 फीसदी तक गिरकर 545.55 रुपये पर पहुंच गए। यह 26 जुलाई के बाद पेटीएम के शेयरों का सबसे कम प्राइस है। इससे पहले ब्लूमबर्ग ने खबर दी थी कि सॉफ्टबैंक Paytm में 21.5 करोड़ डॉलर के अपने शेयर बेचना चाहती है।

    ब्लूमबर्ग ने बताया है कि पेटीएम के शेयरों में लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) इस हफ्ते खत्म हो गया है। इससे पेटीएम के शेयरों में आईपीओ से पहले निवेश करने वाले इनवेस्टर्स अपने शेयर बेच सकते हैं। पेटीएम में अपने निवेश पर सॉफ्टबैंक लॉस में है। उसने पेटीएम में कुल 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया था। पिछले साल नवंबर में पेटीएम के आईपीओ में उसने करीब 22-25 करोड़ डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी बेच दी थी।

    चूंकि पेटीएम के शेयर का प्राइस आईपीओ में शेयर की कीमत से 70 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है। इस साल 30 सितंबर को पेटीएम में सॉफ्टबैंक की 17.45 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह हिस्सेदारी SVF India Holdings के जरिए थी। ब्लॉक डील के बाद इस हिस्सेदारी के घटकर 13 फीसदी पर आ जाने का अनुमान है। Masayoshi Son के एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स ने पेटीएम के शेयरों को 900 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदा था। 16 नवंबर को पेटीएम के शेयरों के बंद भाव पर इस निवेश की वैल्यू 33 फीसदी घट चुकी है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 17, 2022 9:48 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।