यूके पेंट्स (इंडिया) (UK Paints India) ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.092% तक कर ली है। कंपनी ने Berger Paints के वोटिंग राइट्स वाले 20,000 और शेयरों का अधिग्रहण किया है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। यूके पेंट्स (इंडिया) ने इन शेयरों को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदा है। इस अधिग्रहण से पहले UK Paints (India) के पास बर्जर पेट्स की करीब 486,545,399 शेयर या 50.09 फीसदी हिस्सेदारी थी।
GBS ढींगरा फैमिली ट्रस्ट ने मार्च 2017 में बीएसई पर Berger Paints के 65,00,000 शेयरों को 232 रुपये के भाव पर बेचा था। साथ ही KSD फैमिली ट्रस्ट ने भी कंपनी के 65,00,000 शेयरों को 232 रुपये के भाव पर बेचा था। उस समय UK Paints India ने इन सभी शेयरों (कुल 1.3 करोड़ शेयर) को 232 रुपये के भाव पर खरीदा था।
Berger Paints का सितंबर तिमाही में सपाट रहा मुनाफा
कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA) सितंबर तिमाही में 2.6 फीसदी बढ़कर 376.53 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 366.98 करोड़ रुपये था।
Berger Paints के शेयरों में गिरावट
बर्जर पेंट्स के शेयर बुधवार 16 नवंबर को बीएसई पर 0.22 फीसदी गिरकर 607.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 0.95 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयर करीब 21.70 फीसदी गिर चुके हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।