Credit Cards

Hindustan Zinc देगी कुल ₹6,500 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड, शेयरहोल्डरों के लिए 24 नवंबर रखा रिकॉर्ड डेट

Hindustan Zinc Dividend: हिंदुस्तान जिंक में भारत सरकार की करीब 29.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उसे अंतरिम डिविडेंड के रूप में कुल 1,932.03 करोड़ रुपये मिलेंगे

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Zinc ने प्रति शेयर 15.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc) ने बुधवार 16 नवंबर को अपने शेयरधारकों को करीब 6,500 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। Hindustan Zinc ने बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 775% या 15.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। साथ ही इसके लिए 24 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें कि हिंदुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की सब्सिडियरी कंपनी है।

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) की हिंदुस्तान जिंक में 64.92% फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में वेदांता को 6,549.24 रुपये के कुल अतंरिम डिविडेंड में से करीब 4,251.77 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह राशि वेदांता के शेयरहोल्डरों को पास की जाएगी या नहीं।

भारत सरकार को डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे ₹1,932.03 करोड़

वेदांता के अलावा हिंदुस्तान जिंक में भारत सरकार की भी 29.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उसे अंतरिम डिविडेंड के रूप में कुल 1,932.03 करोड़ रुपये मिलेंगे।


जुलाई में 21 रुपये के पहले अंतरिम डिविडेंड का किया था ऐलान

इससे पहले जुलाई में Hindustan Zinc ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के पहले डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने करीब 8,873 करोड़ रुपये का डिविडेंड के तौर पर भुगतान किया था।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस निवेश कंपनी में ताबड़तोड़ तेजी ने बनाया करोड़पति, 75 रुपये से सस्ते शेयर में अब भी है दम

सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, वेदांता के ऊपर करीब 59,020 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड कर्ज है। वहीं हिंदुस्तान जिंक के ऊपर 2,127 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन कर्ज है।

Vedanta करेगी स्पेशल डिविडेंड का ऐलान?

इस बीच वेदांता ने सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद किसी डिविडेंड का ऐलान नहीं किया था। हालांकि एनालिस्ट्स की मानें, तो कंपनी जल्द ही स्पेशल डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। डिविडेंड के तौर पर दी जाने वाली करीब 70 फीसदी राशि प्रमोटरों की होल्डिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज के खाते में जाएगी।

हिंदुस्तान जिंक के शेयर एक महीने में 15.05% भागे

Hindustan Zinc के शेयर आज एनएसई पर 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 319.15 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 15.05 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में 0.14 फीसदी की गिरावट आई है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।