Credit Cards

Multibagger Stock: इस निवेश कंपनी में ताबड़तोड़ तेजी ने बनाया करोड़पति, 75 रुपये से सस्ते शेयर में अब भी है दम

Multibagger Stock: दिग्गज इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के शेयर इस साल वर्ष 2022 में अब तक 4 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि लांग टर्म में इसने कम पैसों के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
जेएम फाइनेंशियल के शेयर 15 नवंबर 2002 को महज 27 पैसे के भाव पर मिल रहे थे। फिलहाल यह 72.50 रुपये के भाव (JM Financial Share Price) पर है यानी कि इसके शेयर 20 साल में करीब 302 गुना बढ़े हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: दिग्गज निवेश बैंकिंग फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के शेयर इस साल वर्ष 2022 में अब तक 4 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि लांग टर्म में इसने कम पैसों के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इसके अलावा बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें आगे भी शानदार तेजी का रूझान है और मौजूदा भाव पर निवेश कर 64 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 72.50 रुपये के भाव (JM Financial Share Price) पर बंद हुआ है और घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 119 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसका मार्केट कैप 6,922.14 करोड़ रुपये है।

    महज 34 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति

    जेएम फाइनेंशियल के शेयर 15 नवंबर 2002 को महज 27 पैसे के भाव पर मिल रहे थे। फिलहाल यह 72.50 रुपये के भाव (JM Financial Share Price) पर है यानी कि इसके शेयर 20 साल में करीब 302 गुना बढ़े हैं। इसका मतलब हुआ कि उस समय महज 34 हजार रुपये का निवेश अब तक बढ़कर एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।


    Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने खरीदे ये दो स्टॉक्स, चेक करें आपने निवेश किया है या नहीं

    पिछले साल इसके शेयर 18 नवंबर को 82.55 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद शेयरों पर दबाव दिखा और 16 जून 2022 तक 31 फीसदी फिसलकर 56.95 रुपये के भाव पर फिसल गया। यह पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद खरीदारी बढ़ी और यह 27 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के रिकॉर्ड स्तर से यह 12 फीसदी डिस्काउंट पर है।

    अब आगे कैसी रहेगी शेयरों की चाल

    सितंबर तिमाही में जेएम फाइनेंशियल का लोन बुक सालाना आधार पर 32 फीसदी की दर से बढ़ा और रिटेल मार्गेज डिस्बर्समेंट्स की बात करें तो यह सालाना 67 फीसदी की दर से बढ़ा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से भी बेहतर रहा। अब कंपनी ने मार्गेज लेंडिंग पोर्टफोलियो को वित्त वर्ष 2024 तक दोगुना कर 15 हजार करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। इसमें होलसेल मार्गेज का हिस्सा 12 हजार करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है जो सितंबर 2022 तिमाही में 7300 करोड़ रुपये पर रहा। इसके अलावा खुदरा मार्गेज के लिए लक्ष्य 3 हजार करोड़ का है जो सितंबर 2022 तिमाही में 1400 करोड़ रुपये पर था।

    Stock News: शानदार तिमाही नतीजे ने भरा जोश, 11% की तेजी से शेयर चार साल के हाई पर, इस डीजल कंपनी ने तीन महीने में दोगुना किया पैसा

    इसके अलावा कंपनी ने म्यूचुअल फंड एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) को वित्त वर्ष 2025 तक बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है जो जुलाई-सितंबर 2022 में 3030 करोड़ रुपये पर था। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और 119 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।