Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में दो नए स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इसमें से एक स्टॉक हॉस्पिटल सेक्टर से है और दूसरा स्टॉक हाउसहोल्ड एप्लाएंसेज इंडस्ट्री से है। रेखा ने हॉस्पिटल सेक्टर से फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) पर दांव लगाया है जबकि हाउसहोल्ड एप्लाएंसेज इंडस्ट्री से Singer India को पोर्टफोलियो में शामिल किया है। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 10,776.90 करोड़ रुपये के 18 स्टॉक्स हैं।
रेखा झुनझुनवाला ने निजी सेक्टर की दिग्गज हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर के 92,02,108 इक्विटी शेयर खरीदे है। यह कंपनी में 1.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले एक महीने में यह 8 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और छह महीने में करीब 22 फीसदी। फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर आज 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ 293.95 रुपये के भाव (Fortis Healthcare Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 22,191.99 करोड़ रुपये है। इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई भाव 324.80 रुपये है।
रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर 2022 तिमाही में सिंगर इंडिया के 42.50 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी में 7.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह कंपनी सिलाई मशीन बनाकर बेचती है। सिंगर इंडिया के शेयरों की बात करें तो छह महीने में यह 50 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। हालांकि आज बीएसई पर यह 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ 72.95 रुपये के भाव पर (Singer India Share Price) बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 391.86 करोड़ रुपये है। इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई भाव 85.20 रुपये है।