ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी 'एशिया लिस्ट' में दो भारतीय शेयरों को जगह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) थीम से अलग ग्रोथ खोजने वाले निवेशकों के लिए ये शेयर खास हो सकते हैं। इनमें पीबी फिनटेक (PB Fintech) और फोनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) शामिल हैं। HSBC ने अपनी एशिया लिस्ट में कुल 12 कंपनियों के शेयरों का शामिल हैं। इसमें बाकी 10 भारत के बाहर की कंपनियां हैं।
HSBC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2026 एशिया के लिए ऐसा साल होगा जब निवेशक AI से आगे बढ़कर कंज्यूमर डिमांड, डिविडेंड्स और भूली-बिसरी ग्रोथ स्टोरीज पर ध्यान देंगे। भारत में कंज्यूमर सेक्टर की मजबूती और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इन दोनों शेयरों को बेहद संभावनाशील माना गया है।
ब्रोकरेज ने PB Fintech में 30% और Phoenix Mills में 23% तक की संभावित बढ़त का अनुमान जताया है। HSBC का कहना है कि ये दोनों कंपनियां आने वाले सालों में दमदार ग्रोथ देने की क्षमता रखती हैं।
PB Fintech के बारे में HSBC ने कहा कि यह कंपनी एक अंडर-पेनेट्रेटेड मार्केट में प्रारंभिक बढ़त रखती है और अब वह तेज विस्तार की स्थिति में है। कंपनी अब उस चरण से आगे निकल चुकी है जहां उसे ग्राहक पाने के लिए भारी खर्च करना पड़ता था। अब इसके पास स्केल बढ़ाने और ऑपरेटिंग लेवरेज का लाभ उठाने का मौका है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि PB Fintech का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच 30% की दर से बढ़ सकता है। वहीं इसका EBITDA मार्जिन बढ़कर 20% के करीब पहुंच सकता है। इस दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 67% CAGR की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
Phoenix Mills के बारे में HSBC ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा मॉल ऑपरेटर है और धीरे-धीरे मिश्रित उपयोग वाले रियल एस्टेट डेवलपर के रूप में विस्तार कर रहा है। कंपनी अपने पुराने मॉल्स को अपग्रेड कर रही है और तेजी से नई लीजेबल स्पेस जोड़ रही है। इसके ऑफिस बिजनेस में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं, जो कंपनी के लिए एक मजबूत परिवर्तन का संकेत है। होटल सेगमेंट में भी कंपनी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
HSBC ने Phoenix Mills के शेयर के लिए 2,110 रुपये का और PB Fintech के लिए 2,250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। पिछले एक महीने में फोनिक्स मिल्स के शेयरों में केवल 3% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि PB फिनटेक 12% चढ़ा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले सालों में कंज्यूमर ट्रेंड्स, शहरी खर्च, फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की मांग और बढ़ते रियल एस्टेट मोमेंटम के चलते ये दोनों भारतीय कंपनियां एशियाई मार्केट में मजबूत प्रदर्शन करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।