PB Fintech Share Price : इंश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी PB फिनटेक को दे दी है। सूत्रों के मुताबिक कमीशन को लेकर कंपनी जल्द दोबारा मोलभाव कर सकती है। इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल के साथ CNBC-TV18 के यश जैन ने बताया कि PB फिनटेक का कमीशन घटेगा। इंश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी कंपनी को दे दी है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों के साथ PB फिनटेक कमीशन पर दोबारा मोलभाव कर सकती है। इस मुद्दे पर कंपनियां जनरल, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस कपंनियों के साथ मोलभाव कर सकती हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों ने सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स को कमीशन काटने की जानकारी दे दी है। कमीशन 18 फीसदी घटाने की जानकारी दी गई है।
PB फिनटेक ने कहा है कि जो ज्यादा कमीशन देगा,कारोबार वहां जाएगा। इंश्योरेंस कंपनियां कमीशन पूरा या थोड़ कम घटा सकती हैं। CNBC-TV18 ने PB फिनटेक से इस बारे में जानकारी मांग है। कंपनी से जवाब मिलने का इंतजार है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 36.30 रुपए यानी 2.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1728.40 रुपए के स्तर पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,770 रुपए और दिन का लो 1,719 रुपए का है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 720,555 शेयर के आसपास है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 3.17 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.35 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। 3 महीने में इसमें 6.81 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, जनवरी से अब तक ये शेयर 18 फीसदी से ज्यादा टूटा है। जबकि, 1 साल में ये शेयर 4.47 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में इसमें 254 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।