PB Fintech Share Price: Policybazaar प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी PB Fintech के शेयर में 10 अप्रैल को 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। हालांकि बाद में तेजी की रफ्तार धीमी पड़ गई। एक दिन पहले कंपनी ने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी PB Pay Private Limited को इनकॉरपोरेट किए जाने की घोषणा की थी। इस डेवलपमेंट के बाद निवेशकों की ओर से शेयरों में खरीद बढ़ी है। सुबह PB Fintech का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 1350.50 रुपये पर खुला। तुरंत ही यह पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत चढ़ा और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 1400 रुपये को छू गया।
कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1333.10 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,565.20 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 1,043.50 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। PB Fintech का मार्केट कैप 60000 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 126 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीने के अंदर शेयर में 77 प्रतिशत की तेजी आई है।
कंपनी रजिस्ट्रार से मिला सर्टिफिकेट
PB Fintech ने 9 अप्रैल को शेयर बाजारों को बताया था कि PB Pay Private Limited के नाम से कंपनी की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाई गई है। कंपनी रजिस्ट्रार, सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सेंटर, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से 9 अप्रैल, 2024 को सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन जारी किया गया है। इस साल मार्च में पीबी फिनटेक के प्रमोटर ने इस इनकॉरपोरेशन को मंजूरी दी थी। PB Pay को 27 करोड़ रुपये की पेड अप कैपिटल के साथ पेमेंट एग्रीगेटर का कारोबार करने के लिए शुरू किया गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।