Get App

मॉरीशस की FII ने खरीदे इस कंपनी के 90 लाख शेयर, आपके भी पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?

Penny stock below ₹1: पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक तेजी से भारतीय मार्केट में पैसे निकाल रहे हैं जिसके चलते मार्केट धड़ाम से गिर चुका है। इन सबके बीच विदेशी निवेशक कुछ स्टॉक्स में पैसे भी डाल रहे हैं। इनमें से एक स्टॉक में मॉरीशस के एक निवेशक ने पैसे डाले हैं। मॉरीशस के इस विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने बल्क डील के जरिए मंगलवार को इसके 90 लाख शेयर खरीदे

अपडेटेड Feb 26, 2025 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
मॉरीशस की अल महा इंवेस्टमेंट फंड पीसीसी-ओनिक्स स्ट्रैटेजी (Al Maha Investment Fund PCC- ONYX Strategy) ने Sharanam Infraproject के 90 लाख शेयर खरीदे हैं।

Penny stock below ₹1: पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक तेजी से भारतीय मार्केट में पैसे निकाल रहे हैं जिसके चलते मार्केट धड़ाम से गिर चुका है। इन सबके बीच विदेशी निवेशक कुछ स्टॉक्स में पैसे भी डाल रहे हैं। इनमें से एक स्टॉक है शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग जिसमें मॉरीशस के एक निवेशक अल महा इंवेस्टमेंट फंड ने पैसे डाले हैं। मॉरीशस के इस विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने बल्क डील के जरिए मंगलवार को इसके शेयर खरीदे। मंगलवार 25 फरवरी को इसके शेयर बीएसई पर 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 0.86 रुपये के भाव (Sharanam Infraproject and Trading Share Price) पर बंद हुए थे।

FII ने किस भाव पर खरीदे Sharanam Infraproject के शेयर?

मॉरीशस की अल महा इंवेस्टमेंट फंड पीसीसी-ओनिक्स स्ट्रैटेजी (Al Maha Investment Fund PCC- ONYX Strategy) ने शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के 90 लाख शेयर खरीदे हैं। यह बल्क डील 0.86 रुपये प्रति शेयर की भाव पर हुई। कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज को बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करती है।


कैसी है सेहत?

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदार रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 500 फीसदी उछलकर 1.02 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3607 फीसदी उछलकर 10.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 27 मई 2024 को यह 0.43 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 ही महीने में यह 160 फीसदी से अधिक उछलकर 1 जनवरी 2025 को 1.12 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इसका फुल मार्केट कैप 51.09 करोड़ रुपये है।

वोडफोन के लिए धमाकेदार खबर, टेलीकॉम कंपनियों को मिल सकती है यह बड़ी राहत

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 26, 2025 2:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।