Get App

मॉरीशस की FII ने खरीदे इस कंपनी के 90 लाख शेयर, आपके भी पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?

Penny stock below ₹1: पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक तेजी से भारतीय मार्केट में पैसे निकाल रहे हैं जिसके चलते मार्केट धड़ाम से गिर चुका है। इन सबके बीच विदेशी निवेशक कुछ स्टॉक्स में पैसे भी डाल रहे हैं। इनमें से एक स्टॉक में मॉरीशस के एक निवेशक ने पैसे डाले हैं। मॉरीशस के इस विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने बल्क डील के जरिए मंगलवार को इसके 90 लाख शेयर खरीदे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 2:47 PM
मॉरीशस की FII ने खरीदे इस कंपनी के 90 लाख शेयर, आपके भी पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?
मॉरीशस की अल महा इंवेस्टमेंट फंड पीसीसी-ओनिक्स स्ट्रैटेजी (Al Maha Investment Fund PCC- ONYX Strategy) ने Sharanam Infraproject के 90 लाख शेयर खरीदे हैं।

Penny stock below ₹1: पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक तेजी से भारतीय मार्केट में पैसे निकाल रहे हैं जिसके चलते मार्केट धड़ाम से गिर चुका है। इन सबके बीच विदेशी निवेशक कुछ स्टॉक्स में पैसे भी डाल रहे हैं। इनमें से एक स्टॉक है शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग जिसमें मॉरीशस के एक निवेशक अल महा इंवेस्टमेंट फंड ने पैसे डाले हैं। मॉरीशस के इस विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने बल्क डील के जरिए मंगलवार को इसके शेयर खरीदे। मंगलवार 25 फरवरी को इसके शेयर बीएसई पर 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 0.86 रुपये के भाव (Sharanam Infraproject and Trading Share Price) पर बंद हुए थे।

FII ने किस भाव पर खरीदे Sharanam Infraproject के शेयर?

मॉरीशस की अल महा इंवेस्टमेंट फंड पीसीसी-ओनिक्स स्ट्रैटेजी (Al Maha Investment Fund PCC- ONYX Strategy) ने शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के 90 लाख शेयर खरीदे हैं। यह बल्क डील 0.86 रुपये प्रति शेयर की भाव पर हुई। कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज को बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करती है।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें