Penny stock below ₹1: पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक तेजी से भारतीय मार्केट में पैसे निकाल रहे हैं जिसके चलते मार्केट धड़ाम से गिर चुका है। इन सबके बीच विदेशी निवेशक कुछ स्टॉक्स में पैसे भी डाल रहे हैं। इनमें से एक स्टॉक है शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग जिसमें मॉरीशस के एक निवेशक अल महा इंवेस्टमेंट फंड ने पैसे डाले हैं। मॉरीशस के इस विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने बल्क डील के जरिए मंगलवार को इसके शेयर खरीदे। मंगलवार 25 फरवरी को इसके शेयर बीएसई पर 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 0.86 रुपये के भाव (Sharanam Infraproject and Trading Share Price) पर बंद हुए थे।