Pharma Share: फार्मा शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। आज लगातार दूसरा दिन है जब फार्मा सेक्टर में एक्शन नजर आ रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स सवा परसेंट चढ़ा है। दरअसल फार्मा कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। पिछले एक साल में फार्मा कंपनियों की आय ग्रोथ 7.8% रही। दुनिया में भारतीय फार्मा कंपनियों की पकड़ और बढ़ी है। यहीं कारण है कि फार्मा शेयरों में तेजी नजर आ रही है।
