Dividend Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) अपने शेयरहोल्डर्स को ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹165 यानी 1650% का डिविडेंड बांटने जा रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। पिछले 10 वर्षों से कंपनी लगातार अपने शेयरहोल्डर्स को अपने मुनाफे का एक हिस्सा बांट रही है लेकिन वर्ष 2020 को छोड़ दिया तो इससे पहले कंपनी ने इससे अधिक डिविडेंड वर्ष 2013 में ही बांटा था। इस बार कंपनी ₹130 के स्पेशल डिविडेंड और ₹35 के फाइनल डिविडेंड को मिलाकर कुल ₹165 का डिविडेंड बांट रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 है। बोर्ड ने भारत में कंपनी की 75वीं वर्षगांठ पर इस डिविडेंड का ऐलान किया था।