Get App

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को सदर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी की ऑर्डर बुक करीब ₹97,000 करोड़ तक पहुंच गई है। जानिए स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 8:18 PM
Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
RVNL के शेयर सोमवार को 1.11% की गिरावट के साथ 359.40 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को सदर्न रेलवे से 145.35 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट मिला है। इसमें ट्रैक्शन सब स्टेशनों के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट में RVNL को सबसे कम बोली लगाने वाला (L1) घोषित किया गया है। यह प्रोजेक्ट 540 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे से भी मिला है ऑर्डर

इससे पहले RVNL को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से ₹169.49 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इसमें Bina-RTA सेक्शन (Bhopal डिविजन) में ट्रैक्शन सबस्टेशन, स्विचिंग पोस्ट और SCADA वर्क का डिजाइन, सप्लाई, एरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल था। इसे भी 540 दिन में पूरा करने का टारगेट है। यह प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे को ज्यादा फ्रेट वॉल्यूम संभालने और नेटवर्क की एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करेगा।

RVNL पर ब्रोकरेज की क्या राय है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें