Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को सदर्न रेलवे से 145.35 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट मिला है। इसमें ट्रैक्शन सब स्टेशनों के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट में RVNL को सबसे कम बोली लगाने वाला (L1) घोषित किया गया है। यह प्रोजेक्ट 540 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।