फार्मा सेक्टर का लॉर्जकैप स्टॉक Sun Pharma म्यूचुअल फंडों का पसंदीदा स्टॉक रहा है। वित्तवर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में म्यूचुअल फंडों ने Sun Pharma में अपनी हिस्सेदारी 11.84 फीसदी से बढ़ा कर 12.22 फीसदी कर दी है। सितंबर तिमाही में ये स्टॉक 43 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल था। जबकि जून तिमाही में ये शेयर 41 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल था। लेकिन इसी अवधि में LIC ने एस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। सनफार्मा के जुलाई से सितंबर 2022 के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो इस अवधि में Sun Pharma में एलआईसी ने तीमाही आधार पर अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही के 5.49 फीसदी से घटा कर 4.38 फीसदी कर दी है।
Sun Pharma के आज की चाल पर नजर डालें तो 01:00 बजे के आसपास ये शेयर एनएसी पर 3.35 रुपए यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 1010 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इस शेयर का लो 1006.50 रुपए का है। वहीं, दिन का हाई 1017.85 रुपए का है। इस शेयर का 52 वीक हाई 1070.95 रुपए का और 52 वीक लो 1006.50 रुपए का है।
3 साल में दिया 137.98 फीसदी रिटर्न
इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 0.35 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में ये शेयर 3.24 फीसदी बढ़ा है। पिछले तीन महीने में ये शेयर 1.17 फीसदी भागा है। वहीं, इस साल अब तक इस शेयर में 19.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले 12 महीनों में ये शेयर 27.74 फीसदी भागा है। जबकि 3 साल में इस शेयर ने 137.98 फीसदी रिटर्न दिया है।
Sun Pharm में LIC की होल्डिंग 1.11 फीसदी घटी
Sun Pharm में LIC की होल्डिंग पर नजर डालें तो जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में Sun Pharm में LIC की होल्डिंग 105166136 शेयर यानी 4.38 फीसदी थी। वहीं, अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी में LIC की होल्डिंग 131669295 यानी 5.49 फीसदी थी। इसका मतलब ये है कि अप्रैल-जून 2022 तिमाही की तुलना में जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में Sun Pharm में LIC ने अपनी हिस्सेदारी 1.11 फीसदी घटाई है।
ब्रोकरेज हाउसेज को भी है पसंद
Sun Pharm को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी काफी बुलिश नजर आ रहे है। शेयरखान ने 2 नवंबर को आई अपनी रिपोर्ट में इसको BUY रेटिंग देते हुए 1300 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, प्रभुदास लीलाधर ने भी इस स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 1175 रुपए का लक्ष्य दिया है।