Pharma stocks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने एक नोट में लिखा है कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2026 में 9% से 11% की दर से बढ़ने की संभावना है। यह जानकारी CRISIL की एक रिपोर्ट के आधार पर दी गई है। यह ग्रोथ घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी और नए लॉन्च और रेगुलेटेड मार्केट्स से निर्यात मांग में वृद्धि के कारण होगी। सरकार ने मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा देने के लिए फार्मा उद्योग के लिए एक PLI स्कीम भी शुरू की है। इस स्कीम के तहत लगभग 18% से 20% तक आयातित दवाओं का उत्पादन अब भारत में ही किया जा सकेगा।