Get App

Top 5 Pharma stocks: 2025 में इन 5 फार्मा शेयरों में मौका, हो सकती है मोटी कमाई

Pharma stocks: अस्पताल बिजनेस के लिए मोतीलाल ओसवाल वेल्थ ने कहा कि उसे उम्मीद है कि बेड की संख्या बढ़ने, ऑक्यूपेंसी में वृद्धि और रीअलाइजेशन में सुधार के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा। अगर आप नए साल यानी 2025 में फार्मा सेक्टर की बेहतर कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए ब्रोकरेज ने 5 स्टॉक्स सुझाए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 11:26 PM
Top 5 Pharma stocks: 2025 में इन 5 फार्मा शेयरों में मौका, हो सकती है मोटी कमाई
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने एक नोट में लिखा है कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2026 में 9% से 11% की दर से बढ़ने की संभावना है।

Pharma stocks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने एक नोट में लिखा है कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2026 में 9% से 11% की दर से बढ़ने की संभावना है। यह जानकारी CRISIL की एक रिपोर्ट के आधार पर दी गई है। यह ग्रोथ घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी और नए लॉन्च और रेगुलेटेड मार्केट्स से निर्यात मांग में वृद्धि के कारण होगी। सरकार ने मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा देने के लिए फार्मा उद्योग के लिए एक PLI स्कीम भी शुरू की है। इस स्कीम के तहत लगभग 18% से 20% तक आयातित दवाओं का उत्पादन अब भारत में ही किया जा सकेगा।

अस्पताल बिजनेस के लिए मोतीलाल ओसवाल वेल्थ ने कहा कि उसे उम्मीद है कि बेड की संख्या बढ़ने, ऑक्यूपेंसी में वृद्धि और रीअलाइजेशन में सुधार के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा। अगर आप नए साल यानी 2025 में फार्मा सेक्टर की बेहतर कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए ब्रोकरेज ने 5 स्टॉक्स सुझाए हैं।

Mankind Pharma

यह स्टॉक अपने Rx-प्रिस्क्रिप्शन बिजनेस में इंडस्ट्री की तुलना में बेहतर ग्रोथ रेट बनाए रखने में सफल हो रहा है। कंपनी के पास एक खास और फोकस्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जो इसे कंपटीशन में बढ़त देता है। इसके साथ ही कंपनी की क्रॉनिक थैरेपी में मजबूत पकड़ भी है। ब्रोकरेज को मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में करीब 10% की तेजी की उम्मीद है। इसके लिए ₹3,140 का प्राइस टारगेट दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें