Get App

PHILIP CAPITAL ON PHARMA : कैसे रहेंगे Q3 नतीजे, किन शेयरों में होगी कमाई ?

PHILIP CAPITAL की राय है कि डॉ रेड्डीज को Nicotinell के अधिग्रहण और मजबूत घरेलू प्रदर्शन से फायदा मिलने वाला है। वहीं, सन फार्मा को US के स्पेशलिटी पोर्टफोलियो और मजबूत घरेलू ग्रोथ से फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि मजूबत घरेलू ग्रोथ से सिप्ला के नतीजों में स्थिरता बढे़गी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 6:32 PM
PHILIP CAPITAL ON PHARMA : कैसे रहेंगे Q3 नतीजे, किन शेयरों में होगी कमाई ?
ब्रोकरेज का कहना है कि मजूबत घरेलू ग्रोथ से सिप्ला के नतीजों में स्थिरता बढे़गी

Pharma Stocks: तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरु होने वाला है। बाजार की फार्मा सेक्टर के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी। PHILIP CAPITAL के मुताबिक फार्मा कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी रह सकती है। तीसरी तिमाही में फार्मा कंपनियों को स्पेशलिटी प्रोडक्ट से फायदा संभव है। US में फ्लू सीजन,घरेलू ग्रोथ और कमजोर रुपए से फार्मा सेक्टर को फायदा होगा।

तीसरी तिमाही में कितनी ग्रोथ की उम्मीद

फिलिप कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में डिवीज लैब्स में सालाना आधार पर 45 फीसदी, जायडस लाइफ में सालाना आधार पर 28 फीसदी, IPCA लैब में 4 फीसदी, ल्यूपिन में39 फीसदी, डॉ रेड्डीज में 15 फीसदी, सन फार्मा में 13 फीसदी और सिप्ला में 03 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज का कहना है कि डिवीज लैब्स को अच्छे प्रोडक्ट मिक्स का फायदा मिलेगा। वहीं, जायडस लाइफ को gMyrbetriq के एक्सक्लूसिव US लॉन्च और घरेलू फॉर्मूलेशन ग्रोथ से फायदा मिलेगा। जबकि Ipca लैब के नतीजों को कम बेस और Unichem के प्रदर्शन से सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ल्यूपिन को रैम्प-अप,US जेनेरिक प्राइसिंग और बेहतर मार्जिन से सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें