Pharma Stocks: तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरु होने वाला है। बाजार की फार्मा सेक्टर के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी। PHILIP CAPITAL के मुताबिक फार्मा कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी रह सकती है। तीसरी तिमाही में फार्मा कंपनियों को स्पेशलिटी प्रोडक्ट से फायदा संभव है। US में फ्लू सीजन,घरेलू ग्रोथ और कमजोर रुपए से फार्मा सेक्टर को फायदा होगा।
