पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PI Industries Ltd) के शेयर 9 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3349.85 रुपये पर पहुंच गए। 28 अप्रैल की शुरुआत में दिखी छलांग दो महीने की सबसे बड़ी छलांग रही। हायर वाल्यूम और एक अमेरिकी फार्मा फर्म की भारतीय शाखाओं में इसकी सहायक कंपनी द्वारा हिस्सेदारी लिये जाने के कारण ये उछाल देखने को मिला। 27 अप्रैल को फर्म ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी, पीआई हेल्थ साइंसेज लिमिटेड (PI Health Sciences Ltd), अमेरिकी थेरेकेम रिसर्च मेडिलैब एलएलसी (Therachem Research Medilab LLC), पूरन चंद, नमिता बंसल और थेरेकेम रिसर्च मेडिलैब इंडिया ( Therachem Research Medilab India) ने टीआरएम इंडिया (TRM India) और सॉलिस फार्माकेम (Solis Pharmachem) में भी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया।