Get App

एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा PNB का मार्केट कैप, बैंक के शेयरों में इस साल 60% का उछाल

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का मार्केट कैपिटल 15 दिसंबर को 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। एक लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा पार करने वाला यह तीसरा सरकारी बैंक है। PNB के शेयरों में इस साल अब तक 60 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। शेयर बाजार में 15 दिसंबर को कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 91.81 रुपये पर पहुंच गया और इसके बाद मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 2:21 PM
एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा PNB का मार्केट कैप, बैंक के शेयरों में इस साल 60% का उछाल
बैंक ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत किया है और एसेट क्वाॉलिटी को बेहतर बनाया है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का मार्केट कैपिटल 15 दिसंबर को 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। एक लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा पार करने वाला यह तीसरा सरकारी बैंक है। PNB के शेयरों में इस साल अब तक 60 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। शेयर बाजार में 15 दिसंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 91.81 रुपये पर पहुंच गया और इसके बाद मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 18 मिनट पर बैंक का शेयर  1.67 पर्सेंट की बढ़त के साथ 91.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का मार्केट कैप भी इस आंकड़े को पार कर चुका है। विभिन्न पब्लिक सेक्टर फर्मों के शेयरों में तेजी का दौर जारी है और इसका असर पंजाब नेशनल स्टॉक के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि पीएसयू बैंक (PSU banks) का वैल्यूएशन प्राइवेट बैंकों की तुलना में कम है।

बैंकों ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत किया है और एसेट क्वाॉलिटी को बेहतर बनाया है। इसके तहत पीएसयू बैंकों ने न सिर्फ स्लिपेज रेशियो को कम किया है, बल्कि क्रेडिट कॉस्ट भी घटाया है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट 327 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,756 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) घटकर 6.96 पर्सेंट हो गई, जो पहले 10.48 पर्सेंट थी। इसके अलावा, बैंक की नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) 3.80 पर्सेंट से घटकर 1.47 पर्सेंट हो गई।

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने हालिया नोट में कहा है, 'हमारा मानना है कि बैंक ऊंची ग्रोथ हासिल कर सकती है, क्योंकि आने वाले समय में भी इसकी बैलेंस शीट बेहतर हो सकती है। बेहतर लोन ग्रोथ, स्थिर मार्जिन और ऑपरेशनल एक्सपेंडिचर कम रहने से बैंक की परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी। कुल मिलाकर, एसेट क्वालिटी आउटुलक पॉजिटिव बना हुआ है।' एनम होल्डिंग्स (Enam Holdings) के श्रीधर शिवराम ने सीएनबीसी-टीवी18 (CNBC-TV18) को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा था कि पीएसयू स्टॉक अंडरवैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें