पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का मार्केट कैपिटल 15 दिसंबर को 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। एक लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा पार करने वाला यह तीसरा सरकारी बैंक है। PNB के शेयरों में इस साल अब तक 60 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। शेयर बाजार में 15 दिसंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 91.81 रुपये पर पहुंच गया और इसके बाद मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 18 मिनट पर बैंक का शेयर 1.67 पर्सेंट की बढ़त के साथ 91.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।