पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 1 अगस्त को 18 फीसदी क्रैश कर गए। कंपनी ने 31 जुलाई को चेयरमैन और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे की खबर दी थी। 1 अगस्त को इसका शेयर कंपनी के शेयरों पर दिखा। कंपनी के शेयर 1 अगस्त को भारी दबाव के साथ खुले। फिर उनमें गिरावट बढ़ती गई। कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने कौसगी के इस्तीफे को कंपनी के लिए निगेटिव बताया है। उनका मानना है कि इसका असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में पीएनबी बैंक की हिस्सेदारी है।
