Get App

PNB Housing Finance Stocks: शेयर 18% क्रैश करने के बाद कंपनी ने 4 अगस्त को इनवेस्टर कॉल का किया ऐलान

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे के ऐलान के बाद 1 अगस्त को शेयर क्रैश कर गए। अभी यह नहीं पता है कि कौसगी ने किस वजह से इस्तीफा दिया। कंपनी ने सिर्फ यह बताया है कि उन्होंने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के बॉस पोजीशन से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 3:26 PM
PNB Housing Finance Stocks: शेयर 18% क्रैश करने के बाद कंपनी ने 4 अगस्त को इनवेस्टर कॉल का किया ऐलान
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 1 अगस्त को भारी दबाव के साथ खुले। फिर उनमें गिरावट बढ़ती गई।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 1 अगस्त को 18 फीसदी क्रैश कर गए। कंपनी ने 31 जुलाई को चेयरमैन और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे की खबर दी थी। 1 अगस्त को इसका शेयर कंपनी के शेयरों पर दिखा। कंपनी के शेयर 1 अगस्त को भारी दबाव के साथ खुले। फिर उनमें गिरावट बढ़ती गई। कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने कौसगी के इस्तीफे को कंपनी के लिए निगेटिव बताया है। उनका मानना है कि इसका असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में पीएनबी बैंक की हिस्सेदारी है।

कौसगी के इस्तीफे की वजह पता नहीं

अभी यह नहीं पता है कि कौसगी ने किस वजह से इस्तीफा दिया। कंपनी ने सिर्फ यह बताया है कि उन्होंने PNB Housing Finance के बॉस पोजीशन से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 28 अक्टूबर को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में उनका आखिरी वर्किंग डे होगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रदर्शन में पिछले कुछ सालों में काफी इम्प्रूवमेंट दिखा है। इसका श्रेय कौसगी को दिया जाता है।

सब्सिडियरी कंपनियों में डायरेक्टर भी नहीं रहेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें