फंड जुटाने की इस योजना पर बढ़ी खरीदारी, 2% उछलकर PNB के शेयर पहुंचे 5 साल के हाई पर

PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में करीब 2 फीसदी उछल गए। उछलकर यह करीब 5 साल के हाई पर पहुंच गया। पीएनबी के बोर्ड ने सोमवार 29 जनवरी को अगले वित्त वर्ष 2025 में 7500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को हरी झंडी दी है। इसका पॉजिटिव असर आज शेयरों पर दिख रहा है

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
PNB के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP)/फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने को हरी झंडी दे दी है।

PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में करीब 2 फीसदी उछल गए। उछलकर यह करीब 5 साल के हाई पर पहुंच गया। पीएनबी के बोर्ड ने सोमवार 29 जनवरी को अगले वित्त वर्ष 2025 में 7500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को हरी झंडी दी है। इसका पॉजिटिव असर आज शेयरों पर दिखा। इस खरीदारी के दम पर इंट्रा-डे में BSE पर यह 3.19 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में करीब पांच साल के हाई 110.95 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ 109.24 रुपये पर बंद हुआ है।

क्या है फंड जुटाने की योजना

पीएनबी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP)/फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने को हरी झंडी दे दी है। यह इक्विटी फंड एक से अधिक किश्तों में जुटाया जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह फंड ऐसे जुटाया जाएगा जिससे कि सरकार की हिस्सेदारी 52 फीसदी से नीचे न आए।


NTPC Share Price: रिकॉर्ड हाई के अगले दिन फिसले शेयर, इस कारण आई बिकवाली

10 महीने में 147% उछले शेयर

पीएनबी के शेयर पिछले साल 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 44.41 रुपये पर थे। इसके बाद यह करीब 10 महीने में यह 147 फीसदी उछलकर आज 30 जनवरी 2024 को 109.64 रुपये पर पहुंच गया। इस साल 2024 में अब तक यह करीब 12 फीसदी उछल चुका है।

धमाकेदार एंट्री के बाद Lawsikho के शेयर लोअर सर्किट पर, IPO निवेशक अब इतने मुनाफे में

कैसी है कारोबारी सेहत

पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 253.49 फीसदी उछलकर 2,222.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका ग्रॉस एनपीए भी इस दौरान 9,76 फीसदी से फिसलकर 6.24 फीसदी पर आ गया। इसके अलावा नेट एनपीए भी सुधरकर 3.30 फीसदी सुधरकर 0.96 फीसदी पर आ गया।

EPACK Durable की लिस्टिंग ने किया निराश

बैंक की ब्याज से नेट इनकम (NII) 12.13 फीसदी बढ़कर 10,293 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.75 फीसदी उछलकर 6,331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके क्रेडिट कॉस्ट में सुधार दिखा और यह 0.61 फीसदी सुधरकर 1.26 फीसदी पर आ गया। इसका प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) 9.11 फीसदी सुधरकर 94.28 फीसदी, स्लिपेज रेश्यो 1.36 फीसदी सुधरकर 0.81 फीसदी और ग्लोबल बिजनेस 10.82 फीसदी बढ़कर 22,90,742 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान CASA (करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) भी 6 फीसदी बढ़कर 5,47,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 30, 2024 11:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।