PNB share price: पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में आज 24 सितंबर को करीब 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2.29 फीसदी गिरकर 108.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक ने 23 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसके तहत करेंट मार्केट प्राइस से डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए गए हैं। यही वजह है कि आज बैंक के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ PNB का मार्केट कैप घटकर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
