अमेरिकी रेगुलेटर द्वारा रविवार को की गई नीलामी में पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप (PNC Financial Services Group), जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co) और सिटिजन्स फइनेंशिल ग्रुप इंक (Citizens Financial Group Inc)उन टॉप बैंकों में रहे जिन्होंने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अधिग्रहण के लिए अपनी फाइनल बिड दाखिल की है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने रायटर्स को बताया है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन (Federal Deposit Insurance Corp) की तरफ से रविवार रात को इस बारे में सौदे की घोषणा करने की उम्मीद थी। लेकिन यह प्रक्रिया काफी लंबी खीच गई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बिड फाइनल हो सकती है।
करीब आधा दर्जन बैंकों ने लगाई बोली
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बिक्री के लिए आयोजित नीलामी में करीब आधा दर्जन बैंक बोली लगा रहे है। फर्स्ट रिपब्लिक पिछले 2 महीनों में विफल होने वाला तीसरा प्रमुख अमेरिकी बैंक है।
सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस मामले में Guggenheim Securities, एफडीआईसी (FDIC) की सलाहकार है। FDIC ने इस खबर पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है । वहीं Guggenheim, FRC और बोली लगाने वाले बैंकों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
फर्स्ट रिपब्लिक पिछले 2 महीनों में विफल होने वाला तीसरा प्रमुख अमेरिकी बैंक है
सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के पतन के 2 महीने के अंदर ही फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी बिकने कगार पर है। अमेरिकी बैंक सकंट को देखते हुए यूएस फेडरल रिजर्व बाजार को संभालने के लिए आपातकालीन उपाय अपना रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के पतन के बाद से बाजार काफी हद तक स्थिर होता नजर आ रहा था। लेकिन अब बाजार की नजर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर लगी हुई है।
फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की स्थापना 1985 में ओहियो में एक सामुदायिक बैंकर के बेटे जेम्स "जिम" हर्बर्ट द्वारा की गई थी। मेरिल लिंच ने 2007 में बैंक का अधिग्रहण किया था। लेकिन 2008 के वित्तीय संकट के बाद मेरिल के नए मालिक, बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प (BAC.N)ने इसको बेच दिया था। उसके बाद 2010 में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को फिर से शेयर बाजार में लिस्ट कराया गया था। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी दबाव बना है। जिसके चलते यह बैंक दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है।