Jigar S Patel
Jigar S Patel
लगातार 4 महीनों के संघर्ष के बाद अंतत: अप्रैल 2023 में बाजार पर बुल्स की पकड़ एक बार फिर से बनती दिखी है। हालांकि मार्च का महीना काफी उठापटक वाला रहा था लेकिन अप्रैल में बाजार में तेजी दिखी। अप्रैल महीने में निफ्टी महीने दर महीने आधार पर 4 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। घरेलू बाजारों में ग्लोबल मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। अब तक आए नतीजों में मजबूती और किसी निगेटिव ट्रिगर के अभाव ने बाजार के मूड़ को बेहतर बनाए रखा।
इस महीने इंडेक्स 17,800 पर स्थित पिछले स्विंग हाई से ब्रेकआउट की पुष्टि करता नजर आया। अब निफ्टी के लिए 18,200 – 18,400 का लक्ष्य नजर आ रहा है। वहीं 17,800 और 17,700 पर उसके लिए सपोर्ट दिख रहा है।
इस बीच निफ्टी ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। अप्रैल महीने में बैंक निफ्टी महीने दर महीने आधार पर 5.84 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। तेजी के इस दौर में बैंक निफ्टी 42,000 के सप्लाई जोन को पार कर गया है और अब 43,500 की तरफ बढ़ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए अब 43,500 – 44,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जो इसका पिछला स्विंग हाई भी है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए अगले कुछ हफ्तों में 42,000 – 41,000 पर सपोर्ट रहेगा।
आनंदराठी के जिगर एस पटेल की टॉप पिक्स जिनमें अगले 3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
Wipro: Buy | LTP: Rs 385 | हाल के दिनों में यह स्टॉक डेली स्क्रैल पर बुलिश डायवर्जन देता नजर आया है। स्टॉक की कीमतें लोअर लोज बनाती दिखी है। लेकिन RSI हायर लोज बना रहा है। उसके बाद से यह स्टॉक 360 रुपये के निचले स्तर से अच्छी वापसी करता दिखा है। वर्तमान में यह स्टॉक 379 रुपये पर स्थित अपने पिछले स्विंग हाई के काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में अभी और तेजी आने के संकेत कायम है। स्टॉक में 420 रुपये के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 365 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
MOIL: Buy | LTP: Rs 156.7 | पिछले कारोबारी स्तर में MOIL 150 रुपये पर स्थित अपने पिछले सपोर्ट के ऊपर नजर आया। इसके अलावा डेली स्क्रैल पर यह स्टॉक William Alligator के ऊपर ट्रेड कर रहा है। जो इस स्टॉक को और आर्कषक बना रहा है। डेली RSI भी 50 के लेवल से ऊपर जाता दिख रहा है। जो इस स्टॉक में तेजी आने का संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक को 155-157 के रेज में 170 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 148 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।
Reliance Industries: Buy | LTP: Rs 2,420.5 | पिछले लगभग एक महीने से इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान यह स्टॉक 2200 से बढ़कर 2400 रुपये पर आ गया है। डेली स्क्रैल पर यह स्टॉक William Alligator के ऊपर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि William's alligator एक ट्रेड फॉलो करने वाला इंडिकेटर है। स्टॉक में तेजी के संकेत नजर आ रहे है। ऐसे में इस स्टॉक को 2,415-2,425 रुपये के रेंज में 2,500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 2,350 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।