पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में 4% से अधिक की तेजी, BSNL से मिला ₹4,100 करोड़ का ऑर्डर

Polycab India Share Price: पॉलीकैब इंडिया के शेयर बुधवार 6 नवंबर को 4 फीसदी से अधिक बढ़कर 6907.1 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि यह भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाकर विजेता के रूप में उभरी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि ऑर्डर का साइज 4099.69 करोड़ रुपये है। कंपनी 3 साल में मिडिल माइल नेटवर्क का कंस्ट्रक्शन पूरा करेगी

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
Polycab India Share Price: पॉलीकैब इंडिया इस प्रोजेक्ट के लिए 10 साल तक रखरखाव भी करेगा

Polycab India Share Price: पॉलीकैब इंडिया के शेयर बुधवार 6 नवंबर को 4 फीसदी से अधिक बढ़कर 6907.1 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि यह भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाकर विजेता के रूप में उभरी है। शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में पॉलीकैब इंडिया ने बताया कि वह कर्नाटक, गोवा और पुडुचेरी में भारत नेट योजना के लिए मिडिल माइल नेटवर्क को बनाने, अपग्रेडेशन, संचालन और रखरखाव के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।

कंपनी इस परियोजना को डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और रखरखाव (DBOM) मॉडल पर पूरा करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि ऑर्डर का साइज 4099.69 करोड़ रुपये है। कंपनी तीन साल में मिडिल माइल नेटवर्क का कंस्ट्रक्शन पूरा करेगी।

कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, पॉलीकैब इंडिया इस प्रोजेक्ट के लिए 10 साल तक रखरखाव भी करेगा। रखरखाव पर पहले 5 सालों के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर का 5.5% प्रति सालाना और अगले 5 सालों के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर का 6.5% प्रति सालाना खर्च होगा।


पॉलीकैब इंडिया का मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 5,498.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,217.7 करोड़ रुपये था। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान 3 फीसदी बढ़कर 445.21 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 429.77 करोड़ रुपये रहा था।

दोपहर 2.30 बजे के करीब, पॉलीकैब इंडिया के शेयर एनएसई पर 4.04 फीसदी की तेजी के साथ 6,900.3 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 26.27 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 34.28 फीसदी बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- Mazagon Dock share price: मजबूत नतीजों के दम पर 3% से ज्यादा भागा शेयर, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।