Get App

Polycab Q3 Results: मुनाफे में 10% का उछाल, रॉकेट की स्पीड से रेवेन्यू पहुंचा ₹5226 करोड़ पर

Polycab Q3 Results: वायर और केबल बनाने वाली पॉलीकैब इंडिया के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही। न सिर्फ इसका रेवेन्यू बल्कि मुनाफा भी बढ़ा है। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 20 फीसदी तो मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया। इस शानदार नतीजे पर शेयरों ने रिकवर होने की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 4:21 PM
Polycab Q3 Results: मुनाफे में 10% का उछाल, रॉकेट की स्पीड से रेवेन्यू पहुंचा ₹5226 करोड़ पर
Polycab Q3 Results: दिसंबर तिमाही में पॉलीकैब का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी उछलकर ₹457.56 करोड़ और रेवेन्यू 20 फीसदी से अधिक उछलकर ₹5,226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Polycab Q3 Results: वायर और केबल बनाने वाली पॉलीकैब इंडिया के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही। न सिर्फ इसका रेवेन्यू बल्कि मुनाफा भी बढ़ा है। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 20 फीसदी तो मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया। इस शानदार नतीजे पर शेयरों ने रिकवर होने की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.23 फीसदी की गिरावट के साथ 6154.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.79 फीसदी टूटकर 5986.25 रुपये तक आ गया था।

Polycab Q3 Results: खास बातें

दिसंबर तिमाही में पॉलीकैब का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी उछलकर ₹457.56 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 4% की तेजी आई। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर यह 20 फीसदी से अधिक उछलकर ₹5,226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर ₹5,251 करोड़ रुपये पर पहुंचा लेकिन टोटल एक्सपेंसेज भी इस दौरान 20 फीसदी उछलकर ₹4,634 करोड़ पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें