Polycab की इस सफाई पर शेयरों की जोरदार वापसी, इनकम टैक्स के छापे का झटका अब हल्का

Polycab Share Price: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयर गुरुवार को इनकम टैक्स के छापे के चलते 20 फीसदी टूट गए थे। अब आज कंपनी की सफाई के चलते इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। जानिए क्या है पूरा मामला

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
हाल ही में पॉलीकैब ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था जिसमें एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 1 हजार करोड़ रुपये की कैश में बिक्री का पता चला जिसका हिसाब में जिक्र नहीं था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Polycab Share Price: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयर गुरुवार को इनकम टैक्स के छापे के चलते 20 फीसदी टूट गए थे। अब आज कंपनी की सफाई के चलते इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। पॉलीकैब के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 4.74 उछलकर 4061.35 रुपये पर पहुंच गए थे। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। पॉलीकैब के शेयर अभी BSE पर 3.60 फीसदी की मजबूती के साथ 4017 रुपये के भाव पर हैं। इस साल इसके शेयर 27 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं जिसका एक बड़ा हिस्सा गुरुवार 11 जनवरी का है जब इनकम टैक्स के छापे के चलते शेयर धड़ाम हुए थे।

    क्यों ढह गए थे शेयर

    हाल ही में पॉलीकैब ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था जिसमें एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 1 हजार करोड़ रुपये की कैश में बिक्री का पता चला जिसका हिसाब में जिक्र नहीं था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिसंबर में कंपनी के कुछ ठिकानों और प्लांट पर तलाशी ली थी। आयकर विभाग ने यह सर्च ऑपरेशन मुंबई में चलाया था।


    इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई Nykaa में बिकवाली, ढाई फीसदी से अधिक टूट गए शेयर

    अब Polycab की किस सफाई पर चढ़े शेयर

    कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में सफाई दी है कि मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जो सर्च ऑपरेशन चलाया है, उसकी जो रिलीज जारी हुई है, उसमें किसी कंपनी का नाम नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह रिलीज प्रेश इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने 10 जनवरी 2024 की तारीफ में जारी की थी। कंपनी का कहना है कि अभी तक इसे आईटी डिपार्टमेंट से सर्च ऑपरेशन के नतीजो को लेकर कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है। कंपनी ने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन को लेकर उसने एक्सचेंजों को समय-समय पर जानकारी दी है।

    कुल मिलाकर कंपनी का कहना है कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने उसके ठिकानों पर जो सर्च ऑपरेशन चलाया था, उसके बारे में कंपनी ने एक्सचेंजों को लगातार जानकारी दी और कंपनी ने अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग भी किया। हालांकि एक हजार करोड़ रुपये की बिना हिसाब के कैश में बिक्री के बारे में उसे जानकारी नहीं है। कंपनी ने यह भी कहा कि इन घटनाओं से उसके वित्तीय सेहत पर कोई निगेटिव असर नहीं दिखेगा।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 12, 2024 10:38 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।