Credit Cards

केबल स्टॉक के सस्ते ऑप्शन कॉल में होगी तगड़ी कमाई, जानें स्ट्राइक और टारगेट प्राइस

Polycab के शेयर पर आज के लिए सस्ता ऑप्शन सुझाते हुए प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने कहा कि इसकी फरवरी के एक्सपायरी वाली 3000 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इस कॉल में 43 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस कॉल में 85 से 90 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाएं

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने IndiaMart पर 4500 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करने की राय दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17600 के करीब टिकने की कोशिश कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की खरीदारी का मूड नजर आया है। आज दोपहर के दौरान निफ्टी में 17600, 17700 और 17800 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। जबकि 17600, 17500 और 17400 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में 40500, 40600 और 41000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। जबकि 40600, 40500 और 40000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में जुड़ी। उन्होंने दमदार कॉल्स के साथ एक कमाई का सस्ता ऑप्शन भी सुझाया.

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत के दमदार कॉल्स

    SBI Future : खरीदें - 556 रुपये, टारगेट - 585 से 600 रुपये, स्टॉपलॉस - रुपये


    Muthoot Finance Future : खरीदें - 1038 रुपये, टारगेट - 1080 से 1140 रुपये, स्टॉपलॉस - 1000 रुपये

    IndiaMart Future : खरीदें - 4408 रुपये, टारगेट - 4500 रुपये, स्टॉपलॉस - 4370 रुपये

    शिल्पा राउत ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर में ऑप्शन में भी ट्रेड लिया जा सकता है। शिल्पा ने कहा कि इसकी फरवरी की 580 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने से भी निवेशकों और ट्रेडर्स को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस कॉल को 10.70 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 6 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    आज का सस्ता ऑप्शन जो करायेगा तगड़ी कमाई: Polycab

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने निवेशकों को तगड़ी कमाई का सस्ता ऑप्शन सुझाते हुए कहा कि उन्हें पोलीकैब का स्टॉक उन्हें अच्छा लग रहा है। इसमें फरवरी के एक्सपायरी वाली 3000 के स्ट्राइक वाली कॉल में शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें 43 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इस कॉल में 85 से 90 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। लेकिन उन्होंने सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।