Credit Cards

Power Grid का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल

निफ्टी में 19700, 19800 और 19900 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45600, 45800 और 46000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 45000, 45200 और 45000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

अपडेटेड Jul 18, 2023 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
Power Grid पर Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत ने 245 के स्ट्राइक पर सस्ता ऑप्शन लेने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    नतीजों के बाद LTIMindtree में मुनाफावसूली देखने को मिली। ये शेयर करीब 3% नीचे कारोबार करता नजर आया। कंपनी की constant currency Revenue ग्रोथ फ्लैट रही। वहीं टाटा एलेक्सी भी रिजल्ट्स के बाद 2.5 परसेंट फिसल गया। एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जी एंटरटेनमेंट में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19700, 19800 और 19900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45600, 45800 और 46000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45000, 45200 और 45000 के स्तर पर नजर आये।


    चढ़ते बाजार में इन 8 स्टॉक्स में खरीदारी करने से होगी जोरदार कमाई, जानिये किन शेयर्स पर हैं एक्सपर्ट बुलिश

    Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    Tata Chemicals Future : बेचें - 983 रुपये, टारगेट - 940 से 930 रुपये, स्टॉपलॉस - 1000 रुपये

    Sun TV Future : खरीदें - 504 रुपये, टारगेट - 525 से 530 रुपये, स्टॉपलॉस - 499 रुपये

    Adani Enterprises Future : खरीदें - 2424 रुपये, टारगेट - 2520 से 2560 रुपये, स्टॉपलॉस - 2398 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Power Grid

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत ने कहा कि उन्होंने Power Grid पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Power Grid की जुलाई की एक्सपायरी वाली 245 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिल्पा राउत ने कहा कि इसमें 3.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5/6 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1.8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।