Zee Entertainment पर अब ब्रोकरेज हाउस ने दी HOLD रेटिंग, दिया ये टारगेट

Zee Entertainment के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली है, शेयर में 0.30 रुपये (0.19%) की तेजी आई और शेयर ने 155.20 रुपये पर क्लोजिंग दी इसके साथ ही शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 299.70 रुपये है

अपडेटेड Mar 05, 2024 पर 8:15 PM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment पर अब ब्रोकरेज हाउस ने दी HOLD रेटिंग

Zee Entertainment Share Price: एक तरफ जहां बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा हुआ है तो वहीं बाजार में मौजूद कुछ शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है। इन शेयरों में पिछले काफी वक्त से गिरावट बनी हुई है। इनमें से एक Zee Entertainment Enterprises Limited का शेयर भी शामिल है। कंपनी के शेयर में पिछले काफी वक्त से गिरावट बनी हुई है और इस साल अब तक शेयर की कीमत 45% से ज्यादा घट गई है। हालांकि अब ब्रोकरेज हाउस ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है और वर्तमान कीमत से ऊपर का टारगेट सुझाया है।

इतना है करेंट मार्केट प्राइज

5 मार्च 2024 को एनएसई पर Zee Entertainment के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली। शेयर में 0.30 रुपये (0.19%) की तेजी आई और शेयर ने 155.20 रुपये पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 299.70 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 152.50 रुपये है। अब ब्रोकरेज हाउस के जरिए स्टॉक पर होल्ड रहने के लिए कहा गया है।


ब्रोकरेज की रिसर्च

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज पर प्रभुदास लीलाधर की रिसर्च रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष आर गोपालन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि विलय के बाद पुनरुद्धार योजना लागू है और प्रगति पर नजर रखने के लिए मासिक समीक्षा की जाएगी। साथ ही गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए एक स्वतंत्र सलाहकार समिति का गठन किया गया है। वहीं सोनी के साथ विलय को लागू करने के कदम अभी भी जारी हैं (ZEEL ने विलय योजना को लागू करने के लिए NCLT से संपर्क किया है)।

इतना दिया टारगेट

रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि कंटेट, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और लोगों के खर्चों पर दोबारा गौर करके लागत संरचना को रीसेट करने के लिए किए गए पुनर्मूल्यांकन उपायों को सामने आने में कुछ समय लगेगा और डिज़नी-वायाकॉम 18 के विलय के बाद प्रतिस्पर्धी परिदृश्य विकसित होने की संभावना है। ब्रोकरेज ने अब ZEEL पर अपनी रेटिंग रिड्यूस से होल्ड कर दी है। साथ ही 167 रुपये का टारगेट सुझाया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 05, 2024 8:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।