Get App

Zee Entertainment पर अब ब्रोकरेज हाउस ने दी HOLD रेटिंग, दिया ये टारगेट

Zee Entertainment के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली है, शेयर में 0.30 रुपये (0.19%) की तेजी आई और शेयर ने 155.20 रुपये पर क्लोजिंग दी इसके साथ ही शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 299.70 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 8:15 PM
Zee Entertainment पर अब ब्रोकरेज हाउस ने दी HOLD रेटिंग, दिया ये टारगेट
Zee Entertainment पर अब ब्रोकरेज हाउस ने दी HOLD रेटिंग

Zee Entertainment Share Price: एक तरफ जहां बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा हुआ है तो वहीं बाजार में मौजूद कुछ शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है। इन शेयरों में पिछले काफी वक्त से गिरावट बनी हुई है। इनमें से एक Zee Entertainment Enterprises Limited का शेयर भी शामिल है। कंपनी के शेयर में पिछले काफी वक्त से गिरावट बनी हुई है और इस साल अब तक शेयर की कीमत 45% से ज्यादा घट गई है। हालांकि अब ब्रोकरेज हाउस ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है और वर्तमान कीमत से ऊपर का टारगेट सुझाया है।

इतना है करेंट मार्केट प्राइज

5 मार्च 2024 को एनएसई पर Zee Entertainment के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली। शेयर में 0.30 रुपये (0.19%) की तेजी आई और शेयर ने 155.20 रुपये पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 299.70 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 152.50 रुपये है। अब ब्रोकरेज हाउस के जरिए स्टॉक पर होल्ड रहने के लिए कहा गया है।

ब्रोकरेज की रिसर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें