Get App

Stocks to Buy: 30% तक बढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, नोमुरा ने दिया 225 रुपये का टारगेट प्राइस

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 225 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके पिछले बंद भाव से लगभग 30% ज्यादा है। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर आज 11 सितंबर को कारोबार के दौरान 2.5% से अधिक उछल गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:50 PM
Stocks to Buy: 30% तक बढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, नोमुरा ने दिया 225 रुपये का टारगेट प्राइस
Stocks to Buy: नोमुरा का मानना है कि गैस टैरिफ में बढ़ोतरी से Gail India को फायदा मिल सकता है

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 225 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके पिछले बंद भाव से लगभग 30% ज्यादा है। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर आज 11 सितंबर को कारोबार के दौरान 2.5% से अधिक उछल गए।

नोमुरा का मानना है कि गैस टैरिफ में बढ़ोतरी से गेल इंडिया को एकमुश्त बड़ा फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि 20% से अधिक की इंटीग्रेटेड टैरिफ ग्रोथ इसके शेयरों के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है। इसके अलावा, कंपनी का पेट्रोकेमिकल बिजनेस FY27 से रिकवरी के रास्ते पर लौट सकता है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ेगी।

कंपनी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) से गैस टैरिफ को 33% बढ़ाकर 78 रुपये प्रति mmbtu करने का अनुरोध किया है। गेल का कहना है कि एडमिनिस्ट्रेटेड प्राइस मैकेनिज्म (APM) के तहत गैस आवंटन अब शून्य कर दिया गया है। इससे पाइपलाइन संचालन में इस्तेमाल होने वाली सब्स्टीट्यूट गैस की लागत बढ़ गई है

गेल इंडिया का वित्त वर्ष 2024 में प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 7% बढ़कर 11,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इसके पीछे वॉल्यूम में इजाफा और टैरिफ रिवीजन को मुख्य वजह बताया था। कंपनी का भारत की गैस ट्रांसमिशन में लगभग 65% मार्केट शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें