Credit Cards

Prakash Diwan Multibagger Stock Picks: FII की बिकवाली से बाजार पर बना दबाव, बेहतर नतीजों वाली कंपनियों पर दें ध्यान

प्रकाश दीवान ने कहा कि बेहतर नतीजों वाली कंपनियों पर ध्यान दें। बाजार अब Q2 नतीजों पर फोकस करेगा। अगर कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहें तो बाजार में करेक्शन बढ़ सकता है और यह गिरावट मिडकैप -स्मॉलकैप में ओर गिरावट गहरा सकती है।

अपडेटेड Oct 05, 2024 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
प्रकाश दीवान ने आगे कहा कि अच्छे शेयरों को बेहतर वैल्यूएशन पर खरीदें। फिलहाल बाजार गिरावट पर खरीदारी का नजर आ रहा है ।

Prakash Diwan Multibagger Stock Picks: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का कहना है कि एफआईआई की बिकवाली के चलते बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि एडवांस डिक्लाइन रेशियो देखें तो बाजार इतना खराब नजर नहीं आ रहा है। मार्केट करेक्ट होने की जरुरत थी और एफआईआई की बिकवाली ने बाजार को गिरने का एक बहाना दे दिया है। प्रकाश दीवान ने आगे कि  कहा कि बेहतर नतीजों वाली कंपनियों पर ध्यान दें। बाजार अब Q2 नतीजों पर फोकस करेगा। अगर कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहें तो बाजार में करेक्शन बढ़ सकता है और यह गिरावट मिडकैप -स्मॉलकैप में ओर गिरावट गहरा सकती है।

प्रकाश दीवान ने आगे कहा कि अच्छे शेयरों को बेहतर वैल्यूएशन पर खरीदें। फिलहाल बाजार गिरावट पर खरीदारी का नजर आ रहा है ।

मौजूदा स्तर पर एचडीएफसी बैंक खरीदें


बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश दीवान ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के तिमाही अपडेट काफी अच्छे है। काफी क्वाटर (तिमाहियों) के बाद बैंक में डिपॉजिट ग्रोथ आते देखा है। एफआईआई की बिकवाली के कारण एचडीएफसी बैंक में खरीदारी नहीं हुई वरना बैंक मौजूदा स्तर से खरीदारी का अच्छा मौका दे रही है। ये स्टॉक 1800-1900 रुपये का लक्ष्य शॉर्ट टर्म में दिखा सकता है। मौजूदा स्तर से 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

वहीं बजाज फाइनेंस को भी मौजूदा स्तर पर खरीद सकते है। कंपनी के अर्निंग बेहतर रहने की उम्मीद है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 5-6 साल का नजरिया रख कर निवेश करना चाहते है तो इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से निवेश कर सकते है। फंडामेटल लिहाज से शेयर काफी अच्छा लग रहा है।

रिटेल सेक्टर से रहें दूर

ट्रेंट का वैल्यूएशन काफी ऊंचे है। जिसके चलते इस स्टॉक में मुनाफा बुक कर लिया है। हालांकि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (AB Fashion & Retail) में अभी ग्रोथ आनी बाकी है। लेकिन मेरा मानना है कि निवेशक ऐसे शेयरों का चुनाव करें जहां ग्रोथ दिखने लगी है। उन्होंने कहा कि रिटेल सेक्टर से दूर रहने की सलाह होगी।

पावर, माइनिंग स्टॉक्स , EMS सेक्टर में करें फोकस

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर सरकार के ऐलान चलते पावर, माइनिंग स्टॉक्स , EMS सेक्टर से जुड़े शेयरों में निवेश करने की सलाह होगी क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े शेयरों में अभी ओर ग्रोथ आनी बाकी है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।