Credit Cards

Premier Energies के शेयरों में भारी गिरावट, दिन के हाई से 14% टूटा भाव, ब्रोकरेज ने ₹840 का दिया टारगेट

Premier Energies Shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 4 फरवरी को दिसंबर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद तगड़ी गिरावट हाई। शेयर का भाव दिन के उच्चतम स्तर 1,177.60 रुपये से 14% गिरकर 1,015.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर 12.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
Premier Energies shares: कोटक इंस्टीट्यूशनल ने इस शेयर को 840 रुपये के टारगेट के साथ Sell की रेटिंग दी है

Premier Energies Shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 4 फरवरी को दिसंबर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद तगड़ी गिरावट हाई। शेयर का भाव दिन के उच्चतम स्तर 1,177.60 रुपये से 14% गिरकर 1,015.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर 12.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरो में गिरावट के पीछे एक अहम कारण कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का रिपोर्ट भी रहा। कोटक ने प्रीमियर एनर्जी के शेयरों पर अपनी 'बेचें (Sell)' की रेटिंग बनाए रखी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹840 प्रति शेयर कर दिया। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 22% गिरावट आने का अनुमान है।

कोटक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रीमियर एनर्जी के तीसरी तिमाही के नतीजे उसके अनुमान से 32% बेहतर रहे। इसके पीछे मजबूत सेल रेवेन्यू और कम अन्य स्रोतों पर कम खर्च जैसे कारण रहे। कंपनी को इस तिमाही में सेल ऑर्डर्स में अच्छा उछाल मिला है, जिससे कंपनी के मार्जिन को शॉर्ट-टर्म मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रीमियर एनर्जी के मुनाफे के लिए आगे उत्पादन क्षमता में इजाफा अहम होगा।

इस बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर कोई रेटिंग नहीं दी है। हालांकि उसने कहा कि प्रीमियर एनर्जी भारत में सोलर एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ को लेकर आशावादी बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बढ़ती मांग, अनुकूल सरकारी नीतियां और बेहतर तकनीक के कारण यह सेक्टर आगे बढ़ सकता है।


प्रीमियर एनर्जीज घरेलू बाजार पर फोकस करने की योजना बनाई है, खासकर जून 2026 से ALMM लागू होने के बाद। इसके अलावा, PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (25-30 GW), PM कुसुम योजना (35 GW) और CPSU योजना – फेज II (1.2 GW) जैसी नीतियों से आने वाले 2-3 सालों में मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

प्रीमियर एनर्जी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा बढ़कर 255.2 करोड़ करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसमें 36 करोड़ रुपये का मुनाफा अन्य स्रोतों से हुआ, जो पिछले साल 2 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा ₹21 करोड़ का टैक्स रिवर्सल हुआ। कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 140.6 फीसदी बढ़कर 1,713 करोड़ रुपये रहा। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 513.7 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, इस दौरान कंपनी के शुद्ध कर्ज (Net Debt) में भी बढ़ोतरी हुई है। तिमाही के अंत में नेट डेट ₹1,917 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,193 करोड़ और पिछली तिमाही में ₹1,017 करोड़ था।

प्रीमियर एनर्जीज ने बताया कि कंपनी जून 2026 तक 7 GW की सेल और 9.1 GW की मॉड्यूल क्षमता स्थापित करने की योजना बना रही है। दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी के पास 4,539 MW के ऑर्डर थे, जिनकी कुल कीमत ₹6,946 करोड़ थी। इनमें से 63% मॉड्यूल और 36% सेल ऑर्डर थे।

यह भी पढ़ें- Stock Market: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी भी 23600 के पार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।