Get App

Stock Market: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, निफ्टी भी 23700 के पार

Stock Market Today: शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेबीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक उछलकर 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.5 फीसदी से अधिक की छलांग लगाककर 23,700 के पार पहुंच गया। छोटे और मझोले शेयरों में भी हरियाली छाई रही। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
Share Markets: ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर लगाए अतिरिक्त टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया है

Stock Market Today: शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेबीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक उछलकर 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.5 फीसदी से अधिक की छलांग लगाककर 23,700 के पार पहुंच गया। निफ्टी में टाटा मोटर्स, लॉर्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और SBI के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। छोटे और मझोले शेयरों में भी हरियाली छाई रही। FMCGs शेयरों में मुनाफावसूली को छोड़ दें तो, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

1) ट्रंप के टैरिफ फैसले में राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामनों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया। इससे निवेशकों की चिंता कम हुई। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट पर अतिरिक्त 25% और चीन से आने वाले सामान पर 10% ड्यूटी लगाने का फैसला किया था, जिससे ग्लोबल ट्रेड वार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन इस फैसले में देरी के चलते बाजार का सेंटीमेंट्स बेहतर हुआ है।


2) फैक्ट्री आउटपुट 6 महीने के उच्चतम स्तर पर

भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूती दिखा रहा है। HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स जनवरी में बढ़कर 57.7 पर पहुंच गया, जो इससे पहले दिसंबर में 56.4 था। इसके अलावा, GST कलेक्शन भी जनवरी में ₹1.92 लाख करोड़ के साथ 9-महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विकास जैन ने कहा, "ट्रंप के टैरिफ रोकने के फैसले, मजबूत घरेलू आर्थिक डेटा और बजट में ₹12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स छूट जैसी घोषणाओं से निवेशकों का भरोसा वापस लौटा है।"

3) रुपये में सुधार

रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 13 पैसे मजबूत होकर 86.98 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 109.88 से गिरकर 108.74 पर आ गया, जिससे रुपये को मजबूती मिली। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, डॉ वीके विजयकुमार ने कहा, "कमजोर डॉलर और बजट के ऐलानों के चलते घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का रुझान कंज्म्पशन सेक्टर्स की ओर बढ़ रहा है।"

4) एशियाई बाजारों में तेजी

ग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी सेंसेक्स और निफ्टी को आज सपोर्ट मिला। खासतौर से एशियाई शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की तेजी आई, जो दुनिया भर में निवेशकों के बेहतर सेंटीमेंट को दिखाते हैं।

टेक्निकल सेटअप

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "निफ्टी ने 23,190 के सपोर्ट स्तर को बरकरार रखा है। अगर यह 23,320 के ऊपर टिक रहा है, तो फिर यह 23,700-23,840 के दायरे में जा सकता है। हालांकि 23,440 का रेजिस्टेंस स्तर अहम रहेगा।"

यह भी पढ़ें- थॉमस कुक के शेयरों ने लगाया 12% का गोता, Q3 में मुनाफा 40% घटकर ₹50 करोड़ पर आया

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Feb 04, 2025 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।