Credit Cards

Premier Energies Shares: चौतरफा गिरावट में भी 4% उछला शेयर, 2 सहयोगी कंपनियों को मिला ₹560 करोड़ का ऑर्डर

Premier Energies Share price: प्रीमियर एनर्जीज के शेयर सोमवार का कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों- प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को कुल 560 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर दो प्रमुख इंडिपेंटेंड पावन जेनरेशन कंपनियों और अन्य से मिले हैं

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Premier Energies Share price: लिस्टिंग के बाद से अबतक इसके शेयर करीब 29 फीसदी बढ़ चुके हैं

Premier Energies Share price: प्रीमियर एनर्जीज के शेयर सोमवार का कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों- प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को कुल 560 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर दो प्रमुख इंडिपेंटेंड पावन जेनरेशन कंपनियों और अन्य से मिले हैं। कंपनी ने बताया कि इसमें 513 करोड़ रुपये का ऑर्डर सोलर मॉड्यूल के लिए और 47 करोड़ रुपये का ऑर्डर सोलर सेल के लिए मिला है। इन मॉड्यूल की डिलीवरी दिसंबर 2024 में शुरू होगी।

इससे पहले अक्टूबर महीने के दौरान इन दोनों सहायक कंपनियों को विभिन्न ग्राहकों से 765 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले थे। इन ऑर्डर में सोलर मॉड्यूल के लिए 632 करोड़ रुपये और सोलर सेल के लिए 133 करोड़ रुपये शामिल हैं। इन मॉड्यूल की सप्लाई जुलाई 2025 में शुरू होने वाली है।

प्रीमियर एनर्जीज ने साल 1995 में कारोबार शुरू किया था। यह सोलर पैनल और सोलर सेल बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सोलर मॉड्यूल, बाइफेसियल मॉड्यूल, EPC सॉल्यूशंस और O&M सॉल्यूशंस शामिल हैं। तेलंगाना के हैदराबाद में इसकी 5 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं।


प्रीमियर एनर्जीज के शेयर हाल ही में स्टॉक एक्सचेजों पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 27 से 29 अगस्त के बीच खुला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें से 1,291.40 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए गए थे।

सितंबर में लिस्टिंग के बाद से अबतक इसके शेयर करीब 29 फीसदी बढ़ चुके हैं और इसने इस दौरान निफ्टी से भी शानदार रिटर्न दिया है। दोपहर 1 बजे के करीब के, प्रीमियर एनर्जी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लगभग 0.66 प्रतिशत बढ़कर 1,083.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Share Market Crash: शेयर बाजार इन 7 कारणों से हुआ क्रैश, सेंसेक्स 1400 अंक लुढ़का... ₹7 लाख करोड़ डूबे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।